स्कार्फ उतारने की बात पर महिला ने बस चालक को पीटा
बस में सवार हुई महिला यात्री का मुंह पर बांधा स्कार्फ उतारने के लिए बोलना चालक को महंगा पड़ गया जब महिला यात्री ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर दी

कोरबा। बस में सवार हुई महिला यात्री का मुंह पर बांधा स्कार्फ उतारने के लिए बोलना चालक को महंगा पड़ गया जब महिला यात्री ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर दी।
जानकारी के अनुसार पेंड्रा रोड से कोरबा के मध्य संचालित जय अम्बें बस सर्विस का चालक रामसेवक यादव पिता हीरालाल 38 वर्ष निवासी ग्राम कुम्हारी आज दोपहर करीब 1:30 बजे पसान बस स्टैंड पहुंचा था। यहां ग्राम कोटमर्रा निवासी एक महिला बस में सवार हुई जो मुंह पर स्कार्फ बांधे हुए थी। महिला यात्री चालक की सीट के पास में बैठ गई जिस पर चालक रामसेवक ने मुंह पर कपड़ा बांधना मना है और ऐसा बस में भी लिखा है कहकर महिला यात्री को स्कार्फ उतारने के लिए कहा।
इस पर महिला यात्री ने चालक के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया, तब अन्य यात्रियों ने बीच बचाव कर छुड़ाया। महिला द्वारा गाली-गलौच कर दुबारा बस लेकर आने पर मारने की धमकी दी गई। इस आशय की लिखित शिकायत बस चालक ने पसान थाना पहुंचकर दर्ज करायी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले को विवेचना में लेने और विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही है।


