युवती से दुष्कर्म के बाद सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास
विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित एक पार्क में मेरठ से आई युवती के साथ पहले दुष्कर्म फिर सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है।
गाजियाबाद। विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित एक पार्क में मेरठ से आई युवती के साथ पहले दुष्कर्म फिर सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम देने में पीड़िता की सहेली ने मुख्य भूमिका निभाई। वहीं, युवती जिससे प्यार करती थी, उसने खुद पीड़िता को शिकार बनाने के बाद अपने 3 दोस्तों के हवाले कर दिया।
युवती ने विरोध जताया तो आरोपियों ने पीटकर उसे बेहोश कर दिया और देर रात मेरठ की ट्रेन में बैठा दिया। साथ ही, किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। युवती की कंप्लेंट पर पुलिस ने पीड़िता की सहेली, प्रेम समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीओ इंद्रपाल सिंह बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
घूमने के बहाने लाए थे गाजियाबाद
मेरठ निवासी पीड़िता युवती ने बताया कि 19 फरवरी को उसके बॉयफ्रेंड व एक सहेली ने घूमने का प्रोग्राम बनाया था। इसके बाद दोनों उसे अपने साथ गाजियाबाद ले लाए। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी सबसे पहले उसे इंदिरा प्रियदर्शिनी पार्क ले गए, जहां तीनों काफी देर तक घूमते रहे। इसके बाद दोनों उसे अपने साथ विजयनगर स्थित एक पार्क में गए, जहां बॉयफ्रेंड ने सहेली की मदद से उसके साथ रेप किया। इस दौरान दोनों ने उसकी पिटाई भी कर दी, जिससे उसे काफी चोट लग गईं।
सामूहिक के लिए दोस्तों के बुलाया
पीड़िता के मुताबिक, पार्क में रेप करने बाद आरोपी युवक ने अपने 3 साथियों को भी बुला लिया। रात का वक्त होने के कारण पार्क में कोई नहीं था। वहीं, आरोपियों ने उसका मुंह भी बांध दिया था। इस दौरान तीनों युवकों ने उसके साथ गैंग रेप करने का प्रयास किया। ऐसे में उसने किसी तरह अपने मुंह पर बंधे कपड़े को हटाया और शोर मचाने लगी, जिसके चलते आरोपियों ने उसे बेहोश कर दिया।
परिवार को सुनाई आपबीती
युवती ने बताया कि मंगलवार देर शाम घर पहुंचने के बाद उसने परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद वह उसे लेकर विजयनगर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत की। सीओ ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए टीम बनाई गई है।


