दिल्ली के रेड जोन से लौटी महिला और बेटी कोरोना पाजिटिव
हिमाचल प्रदेश में कोरोना मुक्त हो चुका सिरमौर जिला एक बार फिर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है।

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना मुक्त हो चुका सिरमौर जिला एक बार फिर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है। दिल्ली के रेड जोन से लौटी महिला और उसकी सात साल की बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
प्रदेश में इसके साथ अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 69 तक पहुंच गई है तथा एक्टिव मामले बढ़कर 28 हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब की हरिओम कॉलोनी में रहने वाली मां बेटी दोनों रेंडम सेंपलिंग में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर. डी. धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इनके टेस्ट सीआरआई कसौली में जांचे गए थे। इससे पहले कांगडा जिले में एक ही दिन में सात मामले पाजिटिव आए थे, जबकि हमीरपुर में दो मामले पाजिटिव मामलों की पुष्टि हुई । अब तक उना जिले में 17 मामले, चंबा में 12 मामले, कांगडा में 16, सोलन में 9, हमीरपुर 6, सिरमौर 4, बिलासपुर और मंडी में क्रमशः दो और शिमला में एक मामला पाजिटिव आया है।
सिरमौर जिले के उपायुक्त डॉ आर के परुथी के अनुसार करीब 706 लोग रेड जोन से सिरमौर जिले में आए थे। इनमें से 541 के सैंपल करवाए जा चुके हैं। रेंडम सेंपलिंग में दो मामले पॉजिटिव आए हैं। दोनों मां बेटी गत चार मई को दिल्ली से पांवटा साहिब आई थी और इनके सैंपल 12 मई को लिए गए थे। सबसे बड़ी बात तो यह है कि दोनों में कोरोना वायरस लक्षण नहीं थे।
सिरमौर पहले भी रेड जोन में रहा है तो इसी सतर्कता को लेकर यहां प्रशासन ने न केवल रेड जोन से आने वाले लोगों का पूरा विस्तृत ब्यौरा रखा है बल्कि खुद ही पहल करते हुए इन लोगों की रैंडम सैंपलिंग भी की है। बावजूद इसके इस टेस्ट रिपोर्ट के आने के बाद जिला सिरमौर प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है। उपायुक्त ने बताया कि ये लोग दिल्ली रेड जोन से लौटे हैं और अब पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों मां बेटी को सराहां शिफ्ट किया जाएगा।
श्री धीमान ने बताया कि प्रदेश में इस समय तक 13107 लोगों की जांच की जा चुकी है जिसमें से 12435 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पायी जा चुकी है एवं 69 व्यक्तियों में इस संक्रमण की पुष्टि हो सकी है और इनमें से 28 लोग अस्पतालों में उपचाराधीन हैं व 38 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जबकि दो लोगों की मौत हो गई है। चार लोग इलाज के लिए बाहर चले गए है।


