महिला ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के देवला में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर पिता को जान से मारने का आरोप लगाया है

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के देवला में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर पिता को जान से मारने का आरोप लगाया है। देवला चौकी प्रभारी पर मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला के परिजन ने मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की है।
फरूर्खाबाद जिले के ढरा गांव में रहने वाले अर्जुन मिश्रा की बहन विनीता मिश्रा की शादी बीस साल पूर्व कौशल किशोर दीक्षित पुत्र फतेहलाल निवासी प्रानपुर पलयौरा गांव के जिला कन्नौज से हुई थी।
पीड़ित ने बताया कि शादी के बाद कौशल किशोर को शराब पीने की आदत पड़ गई और मेरी बहन विनीता से आए दिन मारपीट किया करता था, विनीता के पिता हरकिशन ग्रेटर नोएडा में निजी कंपनी में गार्ड की नौकरी करते थे। हरकिशन ने अपने दामाद और बेटी को ग्रेटर नोएडा बुला लिया। हरकिशन ने बेटी विनीता को कंपनी में काम दिलवाया और दामाद कौशल किशोर को कंपनी में चालक की नौकरी दिलवाई।
पीड़ित अर्जुन मिश्रा ने बताया कि कौशल किशोर फिर से बहन के साथ मारपीट करने लगा, पिता ने इसका विरोध किया। विनीता का आरोप है कि पिता के मारपीट का विरोध करने से नाराज कौशल किशोर ने 23 दिसम्बर की शाम पिता और बेटी के नौकरी से वापस आते समय उनकी बाइक में ट्रक से टक्कर मार दी। हादसे में हरकिशन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विनीता के पैर में गंभीर चोट आई। राहगीरों की मदद से विनीता को अस्पताल में भर्ती कराया।


