महिला ने जेठ पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दहेज की मांग को लेकर विवाहित के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दहेज की मांग को लेकर विवाहित के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। वहीं पीड़िता ने अपने जेठ पर दुष्कर्म का भी आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।
पुलिस ने तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा महिला को मेडिकल जांच के भेज अन्य अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस अनुसार एक महिला ने शिकायत की है कि दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते हैं। जिन्हें कई बार समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं मानें।
आरोप है इसी खींचतान के बीच एक उसके जेठ ने उसे अकेला पाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया एवं मुंह बंद रखने की धमकी दी। ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
पुलिस का कहना है कि तहरीर पर कमलसिंह, प्रेमवती, राजेश, देवेन्द्र व पति राजू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता को मैडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है तथा एक आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश की जा रही है।


