Top
Begin typing your search above and press return to search.

ग्राम देवी देवताओं के आशीर्वाद के बिना रामकथा का आयोजन असंभव : देवजी

1 फरवरी से कुरुद सिलयारी में प्रारम्भ होने वाले श्री राम कथा का आमंत्रण कार्ड क्षेत्र के विभिन्न गांव के देवीदेवताओं को आमंत्रण अर्पित करने का कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक श्री देवजी भी का कार्य निरन्तर

ग्राम देवी देवताओं के आशीर्वाद के बिना रामकथा का आयोजन असंभव : देवजी
X

खरोरा। 1 फरवरी से कुरुद सिलयारी में प्रारम्भ होने वाले श्री राम कथा का आमंत्रण कार्ड क्षेत्र के विभिन्न गांव के देवीदेवताओं को आमंत्रण अर्पित करने का कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक श्री देवजी भी का कार्य निरन्तर जारी है ।

जिसके 14वें दिन श्री पटेल ने क्षेत्र के 100वें गांव के ग्रामीण देवीदेवताओं आमंत्रण अर्पित किए वे गांव के शीतला मन्दिर , ठाकुर देव, गुरुघासीदास जी के जैतखम्भ जाकर पूजा अर्चना कर रहे है । जिसमे गांव के लोगों ने भारी संख्या में श्री देवजी भाई का सहयोग किये । सम्भवत: देवजी भाई पटेल राज्य के ऐसे पहले विधायक है जो रामकथा का आमंत्रण कार्ड ग्रामीण देवीदेवताओं को अर्पित करने के पश्चात ग्रामवासियों को दे रहे हैं ।

कार्यक्रम में ग्रामवासी अपने सेवा समिति और रामभजन मण्डली के साथ विधायक के साथ देवालयों में जा रहे है। इससे स्पष्ट है कि कहीं न कहीं ग्राम वासी श्री रामभद्राचार्य जी के मुखारबिंद से रामकथा सुनने के लिए काफी उत्साहित है । इस दौरान ग्राम वासियों को सम्बोधित कर श्री पटेल यह भी जानकारी दे रहे है कि यह कार्यक्रम पूरे क्षेत्रवासियों के जजमानी में सफल होगा और,आप सबका सहयोग और साथ आपेक्षित हैं।

सामूहिक विवाह के लिए अब तक 150 वर वधु का हुआ पंजीयन

रामकथा के पांचवे दिन श्री रामजानकी विवाह के दौरान क्षेत्र के निर्धन वर वधु का सामूहिक विवाह राघव परिवार के तत्वधान में सम्पन्न होगा जिसमें अब तक 150 शादी के जोड़ो ने अपना पंजीयन विभिन्न गांव के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से करवाये हैं । और महज 201 जोड़ो के शादी करवाने का लक्ष्य हैं गांव में सम्बोधन के दौरान श्री देवजी भाई पटेल ग्रामवासियों को यह भी जानकारी दे रहे है कि जिनका रिश्ता तय हो चुका है वे इस धार्मिक महासंगम में दाम्पत्य जीवन मे बंध सकते है जिसके पहले वे गांव के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से पंजीयन करा सकते है ।

सौवें गांव के पूजा के दौरान महेश नायक डॉक्टर गुलाब टिकरिहा, अरविंद ठाकुर दौलत वर्मा गिरीश वर्मा भागवत नायक यूपेश साहू, दुलेश कुमार,डोमार सिंह , राम गोपाल वर्मा ,दुष्यंत साहू, अश्वनी वर्मा, पारस नायक ,विजय वर्मा दिनेश चंद्राकर, दीप्ति नायक ,रेनू धुरंदर ,सोना वर्मा ,गुरजीत कौर पूर्णिमा धनकर ,रोशन चंद्राकर राजकुमारी वर्मा ,मीना साहू राजेश्वरी वर्मा, द्रोपति नायक अशोक वर्मा, योगेंद्र वर्मा ,तेज रामपाल ,संतराम वर्मा ,देवेंद्र वर्मा राजेंद्र खूँटे, रामाधार वर्मा ,मुरारी वर्मा , विभिन्न गांव के पूजा अर्चना में उपस्थित रहे

कलश यात्रा में शामिल होंगी क्षेत्र के पन्द्रह हजार महिलाएं

रामकथा के प्रथम दिवस में सिलयारी के हाईस्कूल से महज पन्द्रह हजार महिलाएं अपने गांव से जल और देवस्थल की मिट्टी से सजे कलश लेकर कलश यात्रा में शामिल होंगे जिसकी तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है । यह कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल कृषि उपज मंडी तक महज डेढ़ किलोमीटर तक रहेगी ।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it