हिन्दी के बिना हमारी राष्ट्रीय पहचान अधूरी
हिन्दी के बिना हमारी राष्ट्रीय पहचान अधूरी है

दल्लीराजहरा । हिन्दी के बिना हमारी राष्ट्रीय पहचान अधूरी है। राजहरा खदान समूह परिवार क ो राजभाषा के प्रचार-प्रसार हेतु दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। उक्त उद्गार राजभाषा विभाग एवं लौह अयस्क समूह राजहरा के संयुक्त तत्वावधान में राजभाषा माह का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में एक दिवसीय प्रवास पर दल्ली राजहरा पहुंचे बीएसपी के सीईओ एम.रवि ने मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये।
राजभाषा विभाग एवं राजहरा खदान समूह के संयुक्त तत्वावधान में राजभाषा माह का समापन व पुरस्कार वितरण का आयोजन बीएसपी सिटीजन कलब दल्ली राजहरा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक अधिकारी एम.रवि थे। अध्यक्षता बीएसपी कार्यपालक निदेशक मृणाल कांति बर्मन ने की। विशेष अतिथि के रूप में भिलाई महिला समाज अध्यक्ष श्रीमती एम.रवि, एके माथुर, बी.पी.नायक, महाप्रबंधक प्रभारी दिलीप भार्गव, राजहरा महिला समाज अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह उपस्थित थे।
सर्वप्रथम डीएव्ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। स्थानीय महाप्रबंधक खदान समूह सुरेन्द्र सिंह ने स्वागत भाषण में राजभाषा माह में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया साथ ही ख्रदान बिरादरी द्वारा उत्पादन से संबंधित चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जाहिर की। इस अवसर पर राजभाषा विभाग द्वारा सितम्बर माह में हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं पर आधारित एक फोल्डर का विमोचन मुख्य अतिथि एम.रवि द्वारा किया गया तथा राजहरा में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं निर्णायकों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक सीएस पशीने एवं आभार प्रदर्शन डॉ.बीएम तिवारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजहरा खदान समूह के वरिष्ठ अधिकारियों ,सिटीजन क्लब के पदाधिकारियों ,राजभाषा विभागीय टीम भिलाई एवं राजहरा का विशेष योगदान रहा।


