जनता के सहयोग के बिना गंगा की सफाई अधूरी : भारती
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने गंगा की सफाई के लिए जनता के सहयोग की जरुरत बताते हुए कहा है कि लोगों की जागरुकता एवं सहयोग के बिना इतना बड़ा काम पूरा करना कठिन हैं

अजमेर। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने गंगा की सफाई के लिए जनता के सहयोग की जरुरत बताते हुए कहा है कि लोगों की जागरुकता एवं सहयोग के बिना इतना बड़ा काम पूरा करना कठिन हैं।
सुश्री भारती ने आज तीर्थराज पुष्कर में जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन के बाद पत्रकारों से कहा कि सरकार गंगा की सफाई के लिए बीस हजार करोड़ रुपए खर्च कर रही है, लेकिन जनता की जागरूकता एवं सहयोग के बिना इतना बड़ा काम पूरा कर पाना कठिन है। उन्होंने गंगा तथा अन्य नदियों एवं सरोवरों को स्वच्छ रखने के लिए जनता का आह्वान भी किया।
उन्होंने राम मंदिर को करोड़ों हिन्दुओं की आस्था से जुड़ा बताते हुए कहा कि अब तो उच्चत्तम न्यायालय ने भी उस स्थान को राम जन्मभूमि मान लिया है और आंदोलन भी इस बात के लिए था। उन्होंने कहा कि अब केवल मंदिर का ढांचा खड़ा किया जाना है।
इससे पहले उन्होंने ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए एवं पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना कर देश में खुशहाली एवं सुख शांति एवं विकास की कामना की।


