डीए बढोत्तरी पर रोक से कई की गृहस्थी पर छायेगा संकट: अखिलेश
श्री यादव ने रविवार को जारी बयान में कहा कि कोरोना संक्रमण से मुकाबले के लिए राज्य कर्मचारियों ने सरकार का पूरा साथ दिया है।

लखनऊ। सरकारी कर्मचारियों के वेतन भत्तों की बढ़ोत्तरी में रोक पर सवालिया निशान लगाते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार से इस फैसले से अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों का जीना मुश्किल हो जायेगा।
श्री यादव ने रविवार को जारी बयान में कहा कि कोरोना संक्रमण से मुकाबले के लिए राज्य कर्मचारियों ने सरकार का पूरा साथ दिया है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सहायता कोष में स्वेच्छा से दान के साथ वेतन से की गई कटौती भी उन्होंने स्वीकार कर ली है। इस सबके बावजूद प्रदेश में जून 2021 तक डीए बढ़ोत्तरी और छह भत्तों पर भी रोक लगा दी है। अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों की तो इससे घरेलू अर्थव्यवस्था ही बिगड़ जाएगी और उसका जीना मुश्किल हो जाएगा। अच्छा होता सरकार अपनी फिजूलखर्ची तथा नेकनामी दिखाने के लिए बड़े-बड़े विज्ञापनों पर रोक लगाती।
उन्होने कहा कि सपा की मांग पर योगी सरकार दूसरे राज्यों में उत्तर प्रदेश के फंसे लाखों श्रमिकों को वापिस लाने के लिए तैयार तो हो गई लेकिन उनके खान-पान, आवास और इलाज की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर करनी होगी।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि लाॅकडाउन में अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है। बलात्कारों के बारे में टीम इलेवन बतायें कि बच्चियों का जीवन और सम्मान सुरक्षित क्यों नहीं है।


