वामन देव के आशीर्वाद से सभी को दैहित, दैविक और भौतिक तापों से मुक्ति प्राप्त हो: योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य ने भगवान विष्णु के वामदेव अवतरण पर्व ‘ भाद्रपद शुक्ल द्वादशी’ पर बधाई देते हुए कहा कि श्रीहरि सभी के जीवन को सद्भाव और सम्मति के प्रकाश से आलोकित करे।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य ने भगवान विष्णु के वामदेव अवतरण पर्व ‘ भाद्रपद शुक्ल द्वादशी’ पर बधाई देते हुए कहा कि श्रीहरि सभी के जीवन को सद्भाव और सम्मति के प्रकाश से आलोकित करे।
श्री योगी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा “छत्र, पलाश, दंड व कमंडल को धारण करने वाले 'भगवान वामन देव' का अवतरण पर्व 'भाद्रपद शुक्ल द्वादशी' समस्त भक्तजनों के जीवन को सद्भाव और सम्मति के प्रकाश से आलोकित करे। वामन देव के आशीर्वाद से सभी को दैहिक, दैविक और भौतिक तापों से मुक्ति प्राप्त हो। उनके श्रीचरणों में सादर प्रणाम।”
छत्र, पलाश, दंड व कमंडल को धारण करने वाले 'भगवान वामन देव' का अवतरण पर्व 'भाद्रपद शुक्ल द्वादशी' समस्त भक्तजनों के जीवन को सद्भाव और सम्मति के प्रकाश से आलोकित करे।
वामन देव के आशीर्वाद से सभी को दैहिक, दैविक और भौतिक तापों से मुक्ति प्राप्त हो।
उनके श्रीचरणों में सादर प्रणाम।


