Top
Begin typing your search above and press return to search.

तीन लाख से कम रहे कोरोना के नए मामले, 3,874 मरीजों ने गंवाई जान

 देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दैनिक मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है

तीन लाख से कम रहे कोरोना के नए मामले, 3,874 मरीजों ने गंवाई जान
X

नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दैनिक मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है और पिछले 24 घंटो के दौरान इस संक्रमण के 2.76 लाख से नए मामले दर्ज किए गए, लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान इस संक्रमण को 3.69 लाख से अधिक लोगों ने मात दी है।

इस बीच 11 लाख 66 हजार 090 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 18 करोड़ 70 लाख नौ हजार 792 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,76,070 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 57 लाख 72 हजार 400 हो गया। इस अवधि में तीन लाख 69 हजार 077 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद देश में अब तक 2,23,55,440 इस महामारी को मात दे चुके हैं और रिकवरी रेट, जिससे रिकवरी दर 86.74 फीसदी हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामले 96,841 कम होकर 31 लाख 29 हजार 878 हो गये हैं।

इसी दौरान 3,874 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,87,122 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 12.14 फीसदी पर आ गयी है, वहीं मृत्युदर अभी 1.11 फीसदी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 18020 कम होकर 404229 हो गये हैं। इस दौरान राज्य में 51,457 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4978937 हो गयी है जबकि 594 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 84371 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 15763 घटकर 332226 रह गये तथा 48413 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1894518 हो गयी है जबकि 112 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6724 हो गयी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it