जुनून के साथ विस चुनाव लड़ेंगे आप कार्यकर्ता
जब जब पैसे और जुनून में जंग हुई है,जीत हमेशा जुनून की हुई है। छत्तीसगढ़ में आप कार्यकर्ता पैसे से नहीं जुनून के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे

तिल्दा । जब जब पैसे और जुनून में जंग हुई है,जीत हमेशा जुनून की हुई है। छत्तीसगढ़ में आप कार्यकर्ता पैसे से नहीं जुनून के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। यह बातें दिल्ली आप सरकार के श्रम व रोजगार मंत्री गोपालरायजी ने अम्बिकापुर के डाइट मैदान में उपस्थित जनसमूह से कही।
अम्बिकापुर से लौटे आप के बलौदाबाजार विस. के प्रमुख कार्यकर्ता कमल महान ने बताया कि घर घर जाबो,बदलाव लाबो कार्यक्रम मंत्री के निर्देशानुसार निरंतर जारी रहेगा। इसके अलावा आम आदमी पार्टी 25 अप्रैल से प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू कर रही है। एक फार्म के जरिये चुनाव लड़ने के इच्छुक ईमानदार लोगों के बायोडाटा एकत्रित किये जायेंगे।
उसके बाद चयनित लोगों को उम्मीदवार घोषित किया जायेगा।रायपुर लोकसभा के संगठन मंत्री राजेन्द्र जयसवाल के साथ कमल महान,दिलीप फेकर, जगन्नाथ महिलांग और रविकान्त अग्रवाल उक्त सभा में विधानसभा से शामिल हुए।


