विस अध्यक्ष ने किया डमरू उद्वहन सिंचाई योजना का भूमिपूजन
सिंचाई योजना का प्रथम चरण का निर्माण कार्य 83.84 लाख रूपए का भूमिपूजन किया

बलौदाबाजार-भाटापारा। विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने जनप्रतिनिधि, कलेक्टर राजेश सिंह राणा की उपस्थिति में बलौदा बाजार विकासखंड के ग्राम डमरू में जिला खनिज निधि मद से शिवनाथ नदी पर नयापारा एनीकट से डमरू उद्वहन सिंचाई योजना का प्रथम चरण का निर्माण कार्य 83.84 लाख रूपए का भूमिपूजन किया।
विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बलौदाबाजार नहर के अंतिम छोर में स्थित वितरक शाखा क्रमांक 21 के 6 वां किमी पर ग्राम डमरू के समीप शिवनाथ नदी पर नयापारा एनीकट के अपस्ट्रीम में डमरू उद्वहन सिंचाई योजना का प्रथम चरण का कार्य के लिए आज भूमिपूजन कार्य संपन्न हुआ है।
उक्त सिंचाई योजना के पूर्ण हो जाने से ग्राम डमरू, खरचा, अमलकुण्डा, भदरा, मिश्राईनडीह, ताराशिव, नयापारा के लगभग 3600 एकड़ भूमि में सिंचाई की जा सकेगी। एनीकट पूर्ण होने पर किसानों को रबी फसल में सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 के बजट में वितरक शाखा क्रमांक 21 का रिमॉडलिंग एवं लायनिंग कार्य हेतु 350 लाख रूपए तथा शिवनाथ नदी से नयापारा एनीकट से डमरू उद्वहन,सूक्ष्म सिंचाई योजना के लिए 250 लाख रूपए की स्वीकृति प्राप्त कर नवम्बर में कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
कार्यक्रम में कार्यपालन अभियंता संजय दीक्षित ने एनीकट के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना यादव, संबंधित ग्राम पंचायत सरपंच, पंचगण, छत्तीसगढ़ राज्य सहायक आयुक्त स्काउट गाईड डॉ.अजय राव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलौदाबाजार तीर्थराज अग्रवाल, जनपद पंचायत बलौदा बाजार मुख्य कार्यपालन अधिकारी किरण कुमार कौशिक, तहसीलदार ओ.पी.दुबे सहित विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।


