इंटर कॉलेज डिबेट प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
ईशान इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ में इंटर कॉलेज डिबेट कम्पटीशन का आयोजन किया गया जिसमे ग्रेटर नॉएडा के पांच लॉ कॉलेज से 20 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया

ग्रेटर नोएडा। ईशान इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ में इंटर कॉलेज डिबेट कम्पटीशन का आयोजन किया गया जिसमे ग्रेटर नॉएडा के पांच लॉ कॉलेज से 20 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस डिबेट कम्पटीशन का उद्घाटन संस्था के जनरल सेक्रेटरी ओ.पी. अग्रवाल, सीईओ चार्टर्ड अकाउंटेंट तुषार आर्य, डॉ एम. के. वर्मा डीन डॉ. जयेन्द्र, अमन आर्य- सीघ्फओ, अधिवक्ता वैभव गुप्ता, पारस यादव, रचित शर्मा, अनु, प्रो. स्मृति, समीक्षा आदि ने भारतीय संस्कृति के अनुसार विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्जवलित कर किये।
इस डिबेट कम्पटीशन का टॉपिक ष् गवर्नमेंट स्क्रूटिनी ओवर सोशल मीडिया रू प्राइवेसी बनाम सिक्योरिटी ष्रखा गया था जिसके बारे में सभी प्रतियोगी छात्रों को पूर्व में ही सूचित कर दिया गया था। इस डिबेट में दो-दो छात्रों को मिला कर एक ग्रुप बनाया गया।
कोई भी छात्र या छात्रा फेवर या अगेंस्ट में बोल सकते थे, प्रतियोगियों के परफॉरमेंस- ष्बोलने की कला, सब्जेक्ट मैटर, ड्रेसिंग सेंस, क्वेश्चन राउंड, जज राउंडष् के बाद प्रथम पुरस्कार - सिद्धार्थ दुबे ,शारदा यूनिवर्सिटी, द्वितीय पुरस्कार- श्रीकांत एम. के. एस आईएलएम यूनिवर्सिटी, तृतीय पुरस्कार- सचिन कुमार चौधरी, ईशान इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ।सभी छात्रों को तीन जजों के समूह ने मार्किंग किये जिसमे- अधिवक्ता वैभव गुप्ता-प्रैक्टिसिंग अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट, पारस यादव- ईशान इंस्टिट्यूट, रचित शर्मा आईएलएम यूनिवर्सिटी शामिल रहे।


