Top
Begin typing your search above and press return to search.

जूनियर बालक व सीनियर बालिका वर्ग में सेंट जोसेफ टीम बनी विजेता

जीसस मेरी कान्वेन्ट स्कूल की तरफ से एसिक उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड व गाजियाबाद जोनल बैटमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन शहीद विजय सिंह पथिक इन्डोर स्टेडियम में आयोजित किया गया

जूनियर बालक व सीनियर बालिका वर्ग में सेंट जोसेफ टीम बनी विजेता
X

एसिक बैटमिंटन प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर वर्ग में था विभाजित

ग्रेटर नोएडा। जीसस मैरी कान्वेंट स्कूल की तरफ से एसिक उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड व गाजियाबाद जोनल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन शहीद विजय सिंह पथिक इन्डोर स्टेडियम में आयोजित किया गया।

प्रतियोगिता को दो वर्ग अंडर-19 सीनियर बालक व बालिका वर्ग और जूनियर अंडर-17 बालक व बालिका वर्ग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। विजयी प्रतिभागियों को स्कूल के प्रधानाचार्य फादर सबस्टियन ने सम्मानित किया। सीनियर बालक वर्ग में फातिमा कान्वेन्ट स्कूल की विजयी रही, जिसमें निपुन त्यागी, अंकित रावत, प्रीत धामा और मुकुल त्यागी।

उपविजेता सेन्ट पॉल एकेडमी गाजियाबाद रही जिसमें अक्षत त्यागी, वंश कुमार, लक्ष्य चावला और शौर्य चौहान। सीनियर बालिका वर्ग में सेन्ट जोसेफ स्कूल की टीम विजयी रही, प्रतिभागी खिलाड़ियों में अंशू सोम, हृतिक सिंह, कृतिका नैनवाल और विनीता उपाध्याय।

उपविजेता टीम श्रीराम मिलेनियम नोएडा रहा, जिसमें जॉना साहनी, संजना खुराना, आद्या जैन, वेदिका सक्सेना और अनुवा माहेश्वरी। जूनियर बालिका वर्ग में सेन्ट जोसेफ स्कूल ग्रेटर नोएडा, जिसमें रोहित कुमार, श्रायस्त कुमार सिंह, रोहन प्रसाद, अंशू चपराना, और लक्ष्य भारद्वाज।

जूनियर बालिका वर्ग में सेन्ट मेरी कान्वेन्ट स्कूल की टीम विजयी रही, जिसमें कनिका चौधरी, कनिष्का चौधरी, गौरव भन्टे, नंदनी सिंह और श्रेया पाठक। उपविजेता होली एंगल गाजियाबाद की टीम रही जिसमें तृप्ति पंडित, हृतिका, अनुष्ठा पंडित, दृष्टि त्यागी आदि।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it