विजेता डीपीएस् ईटानगर एवं उपविजेता फैकल्टी स्कूल गुवाहाटी
मैच का भरपूर आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया गया

भाटापारा। गुरुकुल में आयोजित सीबीएसई् क्लस्टर प्रतियोगिता में कल खेले गये मैचों में क्लस्टर 1 एवं क्लस्टर 2 बालक वर्ग में डीपीस् ईटानगर फैकल्टी स्कूल गुवाहाटी जैन इंटरनेशनल स्कूल बिलासपुर एसईसीरेलवे मिक्स्ड बिलासपुर साउथ पॉइंट स्कूल आसाम एसईसी् नंबर 1 बिलासपुर बीएसएफ् सिलीगुड़ी और आर्मी पब्लिक स्कूल वेस्ट बंगाल ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।
सभी खिलाडियों का प्रदर्शन शानदार रहा विभीन्न राज्यों से आए हुए प्रतिभागियों के मनोरंजन एवं उत्साह वर्धन के लिए कैम्प फायर का आयोजन किया गया।
देर रात लगभग 11 बजे तक सभी ने फ्लड लाइट मैचों का आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में वकील परिषद् भाटापारा के अध्यक्ष जेके अग्रवाल एवं शहर के वरिष्ठ नागरिक डा विकास आडिल उपस्थित रहें। उनकी उपस्थिति में प्रतियोगिता का अंतिम मैच खेला गया।
उन्होंने मैच का भरपूर आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
आज खेले गये मैचों में क्लस्टर 1 ;17 वर्ष से कम आयु बालक वर्ग में विजेता डीपीएस् ईटानगर एवं उपविजेता फैकल्टी स्कूल गुवाहाटी तथा क्लस्टर 1 ;19 वर्ष से कम आयु बालक वर्ग में विजेता साउथ पॉइंट स्कूल आसाम एवं उपविजेता फैकल्टी स्कूल आसाम रहे प् उसी तरह क्लस्टर 2 ;17 वर्ष से कम आयु बालक वर्ग में विजेता एसईसी नंबर 1 बिलासपुर एवं उपविजेता जैन इंटरनेशनल स्कूल बिलासपुर तथा क्लस्टर 1 ;19 वर्ष से कम आयु बालक वर्गद्ध में विजेता बीएसएफ सिलीगुड़ी एवं उपविजेता आर्मी पब्लिक स्कल वेस्ट बंगाल रहे प् विजेता एवं उपविजेता टीमों को सीबीएसई द्वारा प्रशस्ति पत्र व पदक देकर पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए बुलाये गये निर्णायको के दल ने अपने अथक परिश्रम एवं उचित मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया उनकी इस कर्तव्यपरायणता एवं ईमानदारी के लिए आभार प्रकट करते हुए विद्यालय द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।


