महाना करेंगे प्राधिकरण कार्यशैली की समीक्षा
प्राधिकरण की कार्यशैली पर उठे सवालों का जवाब शासन द्वारा लिया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना बुधवार रात नोएडा पहुंच रहे है
नोएडा। प्राधिकरण की कार्यशैली पर उठे सवालों का जवाब शासन द्वारा लिया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना बुधवार रात नोएडा पहुंच रहे है। गुरुवार सुबह वह सभी विभागों की समीक्षा करेंगे। साथ ही निवेशकों की समस्याओं के लिए वह के्रडाई व बिल्डरों के साथ बैठक करेंगे।
पांच करोड़ से अधिक की परियोजनाओं के विलंब के कारणों के साथ समीक्षा की जाएगी। शासन स्तर से इसके लिए एक शिड्यूल तैयार किया है।
अपने तीन दिवसीय दौरे में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना बुधवार रात करीब नौ बजे नोएडा के गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। गुरुवार सुबह 10 से 11 बजे तक प्राधिकरण अधिकारियों के साथ पहली बैठक की जाएगी। बैठक पांच करोड़ रुपए से ज्यादा के परियोजना की समीक्षा को लेकर होगी।
परियोजना की शुरुआत व समाप्ति में होने वाले विलम्ब के कारणों को स्पष्ट करना होगा। इसके साथ सड़क , फ्लाईओवर, मेट्रो, विद्युत कार्यों, जल सीवर, उद्यान, भवन निर्माण को लेकर चल रही परियोजना की समीक्षा की जाएगी।
11 से 12 बजे तक नोएडा प्राधिकरण द्वारा औद्योगिक, संस्थागत एवं ग्रुप हाउसिंह विभाग में लंबित भवन मानचित्र एवं कंप्लीशन सर्टिफिकेट के प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। 12 से 12.30 तक नोएडा प्राधिकरण द्वारा 2017-18 में लांच की जाने वाली विभिन्न श्रेणी के भूखंड आवंटन योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।
फ्लैट आवंटियों के साथ समस्यों के निदान पर चर्चा होगी। जिसमें निवेशक अपनी समस्या रख सकते है। दो से दोपहर तीन बजे तक ग्रुप हाउसिंह की अपूर्ण परियोजनाओं के बिल्डर्स एवं के्रडाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं के निदान पर चर्चा की जाएगी।


