नागरिकता सिद्ध करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं दूंगा : दिग्विजय
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध करते हुए कहा कि वे अपनी नागरिकता सिद्ध करने के लिए सरकार को कोई दस्तावेज नहीं देंगे

इंदौर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध करते हुए कहा कि वे अपनी नागरिकता सिद्ध करने के लिए सरकार को कोई दस्तावेज नहीं देंगे।
उन्होंने एक सामाजिक संगठन द्वारा यहाँ आयोजित कार्यक्रम को आज संबोधित करते हुए कहा कि इस देश में बाबा साहब अंबेडकर और महात्मा गांधी की विचारधारा ही चलेगी, गोडसे और गोलवलकर की विचारधारा नहीं।
उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग में एक युवक के द्वारा गोली चलाये जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के मंत्री पहले गद्दारों को गोली मारने के नारे लगवाते है, जिसके बाद एक युवक गोली चला देता है।
उन्होंने केंद्र सरकार पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज मैं आपके बीच राजनेता के तौर पर नहीं आया हूँ। मैं एक कार्यकर्ता के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुआ हूँ।
इस अवसर पर समाजसेवी मेधा पाटकर ने राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) का विरोध करते हुए कहा कि शोषण का विरोध अहिंसा से ही किया जाना चाहिए। उन्होंने देशभर में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों पर कहा कि जो शक्ति अहिंसक आंदोलन को कुचलने का प्रयास करेगी, देश का जनमत उसे कुचल देगा।


