Top
Begin typing your search above and press return to search.

पौधरोपण को बनाएंगे जन आंदोलन, रोपेंगे 35 करोड़ पौधे : योगी

पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधरोपण अभियान को जनआंदोलन बनाने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 22 जुलाई को जनसहभागिता के जरिये राज्य में 30 करोड़ पौधे रोपे जायेंगे जबकि स्वतंत्रता दिवस के दिन पांच करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है

पौधरोपण को बनाएंगे जन आंदोलन, रोपेंगे 35 करोड़ पौधे : योगी
X

लखनऊ। पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधरोपण अभियान को जनआंदोलन बनाने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि 22 जुलाई को जनसहभागिता के जरिये राज्य में 30 करोड़ पौधे रोपे जायेंगे जबकि स्वतंत्रता दिवस के दिन पांच करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

श्री योगी ने बुधवार को प्रदेश के सभी ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों व सदस्यों, जिला पंचायत अध्यक्षों व सदस्यों, नगर पंचायत अध्यक्षों व सदस्यों, नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष व सदस्य, नगर निगम के महापौर व पार्षदों के साथ-साथ विधायकों व सांसदों से वेबिनार के माध्यम से संवाद कर वृहद पौधरोपण 2023 की तैयारियों की जानकारी ली और सभी की सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता में लेते हुए विगत छह वर्ष में 135 करोड़ से अधिक पौधे रोपने का कार्य किया है। यह व्यापक पौधरोपण वृहद जनसहयोग से ही संभव हो सका है। यह संतोष की बात है कि इनमें से 80 फीसदी पौधे वर्तमान में जीवित हैं।

उन्होने कहा कि व्यापक जनसहयोग से प्रदेश के कुल हरित क्षेत्र में सतत वृद्धि हो रही है। हमारा लक्ष्य प्रदेश के कुल हरित क्षेत्र को वर्तमान के नौ प्रतिशत से बढ़ाकर 2026-27 तक 15 फीसदी तक ले जाने का है। इस लक्ष्य के अनुरूप में अगले पांच साल में 175 करोड़ पौधे लगाने और संरक्षित करने होंगे। इस लक्ष्य के अनुरूप सभी को प्रयास करना होगा। इसके लिए 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ' के संदेश से को जन-जन को जोड़ने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष वृहद पौधारोपण अभियान में 35 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत 22 जुलाई को हम सब मिलकर 30 करोड़ पौधे लगाएंगे जबकि स्वतंत्रता दिवस के दिन पांच करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य है। यह महाभियान बिना जनसहयोग के सफल नहीं हो सकता। सभी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में आम जन को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करें।

उन्होने कहा कि पौधरोपण को जनांदोलन बनाएं। हर ग्राम पंचायत/शहरी वार्ड एक-एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखें। नगर पंचायत में पांच हजार, नगर पालिका परिषद में 10 हजार, नगर निगम ने 5-10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य हो। सांसद/विधायक सहित हर जनप्रतिनिधि इसका सहभागी बने। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, नगर निगमों के महापौर अपने सदस्यों/पार्षदों के साथ बैठक कर विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर लें। कहाँ पौधारोपण होना है, कौन सा पौधा लगाना है, सब तय कर लें।

श्री योगी ने कहा कि पौधा लगाना जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही उसका संरक्षण। ऐसे में पौधारोपण के साथ टी-गार्ड भी लगाएं। यह सुनिश्चित करें कि किस पौधे की देखभाल कौन करेगा-कैसे करेगा। यह हम सभी के भविष्य के लिए है। अतः हम सभी को पूरी गंभीरता के साथ एकजुट होकर काम करना होगा। हर पौधा जियो टैग हो। सेल्फी लें और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करें।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर प्रदेश में बड़ी संख्या में अमृत सरोवर निर्मित किये गए हैं। वर्षा जल संचयन का यह प्रयास आपके क्षेत्र में निम्न भूगर्भीय जल स्तर के बेहतर होने और खारे पानी की समस्या का समाधान बनेगा। पौधरोपण के लिये यह सरोवर उपयुक्त स्थान हो सकते हैं। पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को सहजन का पौधा लगाने को दिया जाए। क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत और नगरीय निकाय अपनी सड़कों के किनारे-किनारे व डिवाइडर पर पौधे लगाए सकते हैं। नदियों के किनारे भी उपयुक्त स्थान पर पौधे लगाए जाने चाहिए। पौधरोपण के लिए स्थान चिन्हित करते हुए हर जगह के लिए थीम भी तय करें। जैसे कहीं छायादार वृक्ष हों, कहीं फलदार तो कहीं इमारती लकड़ी वाले तो कहीं औषधीय पौधे लगाएं।

श्री योगी ने कहा कि पाकड़ का वृक्ष बहुत छायादार होता है। भीषण गर्मी में यह किसी एयरकंडीशनर से कम नहीं होता। इसे निराश्रित गो-आश्रय स्थलों पर लगाया जाना चाहिए। पौधारोपण कार्यक्रम की सफलता के लिए अच्छा होगा कि हम जनसहभागिता सुनिश्चित करें। उत्तर प्रदेश में 25 करोड़ लोग रहते हैं, अगर एक व्यक्ति एक पौधा भी लगायेगा तो हम 25 करोड़ पौधे प्रदेश में लगा सकते हैं। 35 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य हमारे लिए कठिन नहीं है।

उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के वृहद पौधारोपण कार्यक्रम को दुनिया सराहती है। 2022 में जब हमने 22 करोड़ का पौधा लगाये थे, तब उस समय फ्रांस के राष्ट्रपति भी भारत में आये थे। उनके लिए इतना पौधरोपण आश्चर्यजनक था। तब प्रधानमंत्री ने उन्हें बताया कि उत्तर प्रदेश की आबादी ही इससे ज्यादा है।

कृषि वानिकी आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन देने की नीति के अच्छे परिणाम मिले हैं। यह किसानों की आय को बढ़ाने में सहायक तो है ही नवीन रोजगार सृजन में भी सहायक होगा। इस संबंध में आवश्यक प्रयास तेज किये जाने चाहिए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it