अगले महीने बाहर आएंगे केजरीवाल? सुप्रीम कोर्ट ने बता दी तारीख़
सीबीआई की गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान केजरीवाल की दाखिल की गई दो में से एक याचिका पर सीबीआई ने जवाब दाखिल किया तो वहीं दूसरे के लिए समय मांगा

दिल्ली। सीबीआई की गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान केजरीवाल की दाखिल की गई दो में से एक याचिका पर सीबीआई ने जवाब दाखिल किया तो वहीं दूसरे के लिए समय मांगा।
बता दें कि केजरीवाल ने एक याचिका में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है तो वहीं दूसरी याचिका में उन्होंने जमानत की अर्ज़ी लगाई है..इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आगे सुनवाई न करते हुए सुनवाई टाल दी। अब ये सुनवाई 5 सितंबर को होगी।
कोर्ट को इस फैसले के बाद बाहर आने के लिए केजरीवाल का इंतज़ार एक बार फिर बढ़ गया है। कोर्ट द्वारा सुनवाई टालने और तारीख बढ़ाए जाने पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का बयान सामने आया है। आतिशी का कहना है कि केजरीवाल ने 1 रुपए का भी घोटाला नहीं किया है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को झूठे केस में फंसाए जाने का आरोप लगाया। आतिशी ने आगे कहा कि ये बीजेपी की अरविंद केजरीवाल को परेशान करने और दिल्ली के काम को रोकने की साज़िश है लेकिन हमें न्यायालय से उम्मीद है कि जिस तरह संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को राहत मिली है वैसे ही अरविंद केजरीवाल को भी जल्द ही राहत मिलेगी।


