भाजपा के सुझावों को अगले पांच साल में क्रियान्वित करेंगे: केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा के चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी(आप) की जीत को लेकर आशान्वित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के ‘आरोप पत्र’ के अच्छे सुझावों को अगले पांच साल

नयी दिल्ली । अगले वर्ष के शुरु में होने वाले दिल्ली विधानसभा के चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी(आप) की जीत को लेकर आशान्वित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के ‘आरोप पत्र’ के अच्छे सुझावों को अगले पांच साल में क्रियान्वित करेंगे।
भाजपा ने आप सरकार के रिपोर्ट कार्ड के बदले में आज ‘आरोप पत्र’ जारी किया जिसमें श्री केजरीवाल की सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल को असफल, झूठ और विश्वासघात की सरकार करार दिया । भाजपा का आरोप है कि आप ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान जो वादे किए थे उन्हें पूरा करने में नाकाम रही है ।
केजरीवाल ने भाजपा के आरोप पत्र पर संत कबीर दास के दोहे काे उद्धत करते हुए ट्वीट किया,“ हमारी संस्कृति सिखाती है- निदंक नियरे राखिए ..... उनके ‘आरोप पत्र’ को हम पढ़ेंगे । जो भी अच्छे सुझाव हैं, उन्हें अगले पांच साल में लागू करेंगे । हम चाहते हैं कि सब लोग हमारे काम की कड़ी समीक्षा करें और हमारी कमियां निकालें, सुझाव दें ताकि हम और अच्छा काम कर सकें।”
भाजपा और कांग्रेस अगले वर्ष के शुरु में होने वाले 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप पर हमलावर बने हुए हैं । दोनों ही पार्टियों ने आप के रिपोर्ट कार्ड को नाकामी का पुलिंदा बताया है ।
वर्ष 2015 के दिल्ली विधानसभा के चुनाव में आप ने 70 में से 67 सीटें जीती थीं। तीन बार लगातार सरकार चलाने वाली कांग्रेस शून्य पर रह गई थी जबकि 15 वर्ष से दिल्ली की सत्ता में लौटने का सपना संजोए भाजपा को तीन सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था ।


