Begin typing your search above and press return to search.
क्या इदीना मेंजेल बनेंगी 'सिंड्रेला' की सौतेली मां?
ग्रैमी अवॉर्ड विजेता अभिनेत्री इदीना मेंजेला की 'सिंड्रेला' में दुष्ट सौतेली मां के रूप में कैमिला कैबेल्लो के साथ शामिल होने के संबंध में निर्माताओं से बातचीत चल रही है।

लॉस एंजेलिस । ग्रैमी अवॉर्ड विजेता अभिनेत्री इदीना मेंजेला की 'सिंड्रेला' में दुष्ट सौतेली मां के रूप में कैमिला कैबेल्लो के साथ शामिल होने के संबंध में निर्माताओं से बातचीत चल रही है। के कैनन द्वारा इस लोकप्रिय परिकथा के आधुनिक संगीतमय संस्करण को लिखा गया है और वही इसे निर्देशित भी करेंगे।
वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इदीना को इसमें दुष्ट सौतेली मां इवलिन के किरदार को निभाते देखा जा सकता है।
'सिंड्रेला' की शूटिंग अगले साल फरवरी में लंदन में होगी और यह साल 2021 में 5 फरवरी को रिलीज होगी। कार्डेन और लियो पर्लमैन अपने बैनर फुलवेल73 के तहत इसे प्रोड्यूस करेंगे।
Next Story


