भारत को कड़ी टक्कर देंगे : स्मिथ
पुणे ! आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में उनकी टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी और टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देगी।

पुणे ! आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में उनकी टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी और टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देगी।
विश्व टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन भारत पिछले 19 टेस्टों से अपराजित चल रहा है। इस दौरान उसने अपने घर में दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बंगलादेश को हराकर टेस्ट सीरीज जीती है। इसके अलावा टीम ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज दौरे पर सीरीज अपने नाम की हैं। भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अब चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 23 फरवरी से यहां खेला जाएगा।
स्मिथ ने पहले टेस्ट की पूर्वसंध्या पर कहा,“मुझे पूरा विश्वास है कि टीम भारत के खिलाफ कड़ी मेहनत के साथ खेलेगी। टीम में कई खिलाड़ियों के पास अनुभव की कमी है,इसके बावजूद हम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे। इसमें कोई शक नहीं है कि यह सीरीज काफी मुश्किल होगी।”
टेस्ट रैंकिंग मे विश्व के दूसरे नंबर की टीम आस्ट्रेलिया को गत वर्ष श्रीलंका दौरे पर 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा अपने घरेलू सीरीज में भी उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच में उसे मात खानी पड़ी थी। आस्ट्रेलिया ने इसके बाद अपनी टीम में काफी बदलाव किये और एडिलेड में खेला गया तीसरा टेस्ट जीतने में सफल रहा। कंगारूओं ने फिर पाकिस्तान को भी धो डाला।
कप्तान ने कहा,“ भारत ने पिछले कुछ समय से काफी अच्छी क्रिकेट खेली है, खासकर अपने घर में। इसलिये हमें उन्हें कड़ी टक्कर देनी होगी। हालांकि यह काफी चुनौतीपूर्ण है लेकिन मेरा मानना है कि हमारे पास ऐसी टीम है जो इन परिस्थितियों में भी मेजबान को कड़ी टक्कर दे सकती है।”
स्मिथ ने हरभजन सिंह के भारत के 4-0 से सीरीज जीतने वाले बयान पर कहा,“ हर किसी का अपना विचार होता है। लेेकिन मैं इसे नहीं मानता। मुझे पूरा विश्वास है कि टीम कड़ी मेहनत के साथ खेलेगी। मेरा मानना है कि इस सीरीज में हम छुपे रुस्तम साबित होंगे।”


