लॉकडाउन के संबंध में केन्द्र के प्रत्येक दिशा-निर्देश का पालन करेंगे : ममता
पश्चिम बंगाल में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक कैबिनेट समिति का गठन करने की घोषणा की है

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक कैबिनेट समिति का गठन करने की घोषणा की है और साथ ही कहा है कि लॉकडाउन के संबंध में राज्य केन्द्र सरकार के प्रत्येक दिशा-निर्देश का पालन करेगा।
सुश्री बनर्जी ने सोमवार को मीडिया को संबाेधित करते हुए कहा, “ कोविड-19 को लेकर हम एक कैबिनेट समिति का गठन करने जा रहे हैं जिसमें मंत्री अमित मित्रा, पार्थ चटर्जी, चंद्रीमा भट्टाचार्य, फिरहाद हकीम के अलावा मुख्य सचिव, गृह सचिव और स्वास्थ्य सचिव शामिल होंगे। यह समिति कोविड-19 से जुड़े प्रत्येक मुद्दे को देखेगी और इस संबंध में मुझे रिपोर्ट सौंपेगी।” सुश्री बनर्जी ने कहा कि केन्द्र सरकार को विभिन्न राज्य सरकारों से सलाह लेकर अल्पकालिक, मध्यावधि और दीर्घकालिक समय के लिए अपनी याेजना बनानी चाहिए। ताकि यदि राज्य सरकारें इन योजनाओं को अपनाए तो उनके पास उसका खाका होना चाहिए।
बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, “ हम कोविड-19 से लड़ना चाहते हैं और केन्द्र सरकार के प्रत्येक दिशा-निर्देश का पालन करेंगे, लेकिन वह स्पष्ट, पारदर्शी और बिना किसी राजनीतिक हस्तक्षेप के होना चाहिए। राज्य के मुख्य सचिव और गृह सचिव प्रत्येक सुबह केन्द्रीय टीमों के साथ तीन घंटों तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक नहीं कर सकते।”
उन्होंने कहा, “ हम कोटा से छात्रों को वापस ला रहे हैं और वृंदावन में फंसे हुए लोगों की मदद कर रहे हैं। हम अपनी क्षमता के अनुसार जितना कर सकते हैं उससे अधिक कर रहे हैं, लेकिन हमें भी इसके लिए फंड चाहिए। यदि केन्द्र सरकार मदद नहीं करती है तो हमें फंड कहां से मिलेगा। हम 21 मई तक सतर्क रहना चाहते हैं। हमने रेड, ऑरेंज और ग्रीन क्षेत्रों की पहचान कर एक अल्पकालिक, मध्यावधि और दीर्घकालिक योजना बनाई है।
लेकिन लॉकडाउन को लेकर केन्द्र सरकार को फैसला लेना होगा। हम केन्द्र की ओर से जारी प्रत्येक दिशा-निर्देश का पालन करेंगे।” रवि जारी वार्ता


