विधानसभा चुनाव के लिए भयमुक्त, शांतिपूर्ण माहौल बनाएंगे : जम्मू-कश्मीर डीजीपी
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन ने शनिवार को बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पुलिस भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करेगी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन ने शनिवार को बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पुलिस भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करेगी।
पुलवामा जिले में जन शिकायत निवारण संवाद के बाद मीडिया से बात करते हुए डीजीपी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में शांति होने पर ही विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। डर और तनाव मुक्त माहौल में वोटर तथा उम्मीदवार दोनों ही बड़ी संख्या में चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं।"
डीजीपी ने कहा कि हम यह प्रयास जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि विधानसभा चुनाव के लिए भयमुक्त, शांतिपूर्ण और तनावमुक्त माहौल हो।
उन्होंने यह भी कहा कि शिकायत निवारण कार्यक्रमों के दौरान लोगों से बातचीत उनके लिए सीखने की प्रक्रिया रही है। इससे मुझे लोगों की समस्याओं को समझने और सामुदायिक पुलिसिंग सुनिश्चित करने का अवसर मिलता है। मैं शहीदों के परिवारों से भी बातचीत करता हूं और उनकी समस्याओं के बारे में जानता हूं। आज ही एक शहीद की पत्नी ने अपनी बेटी के लिए कोचिंग सुविधा मांगी ताकि वह नीट पास कर सके।
डीजीपी ने कहा, "हम अपने शहीदों के परिवारों के लिए हर संभव प्रयास करने, उनकी सभी जरूरतों और उनके बच्चों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"


