अमरनाथ यात्रा को लेकर एनजीटी के आदेश को शीर्ष अदालत में देंगे चुनौती: विरेश शांडिल्य
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया एवं हिंदू तख्त के अध्यक्ष विरेश शांडिल्य ने अमरनाथ धाम यात्रा को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश को अनुचित बताते हुये इसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने एलान किया

चंडीगढ़। एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया एवं हिंदू तख्त के अध्यक्ष विरेश शांडिल्य ने अमरनाथ धाम यात्रा को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल(एनजीटी) के आदेश को अनुचित बताते हुये इसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने एलान किया है।
शांडिल्य ने आज यहां जारी एक बयान में एनजीटी पर आरोप लगाया कि अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के जयकारे लगाने, मंत्रोच्चारण करने तथा पवित्र स्थल पर घंटियां बजाने पर रोक लगाने का तुगलकी फरफान जारी करना सीधे-सीधे हिंदू धर्म पर हमला है तथा इसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा,“ पर्यावरणीय समस्या के लिये हिंदू जिम्मेदार नहीं है क्या एनजीटी ने ‘अज़ान‘ पर पाबंदी लगाई है।”
उन्हाेंने केंद्र सरकार से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किये जाने जैसी कार्रवाईयों पर रोक लगाने की अपील की। उन्होंने एनजीटी से भी अपना आदेश एक हफ्ते में वापस लेने की अपील की अन्यथा इसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी जाएगी।


