पहले किया जाएगा जागरूक, नहीं मानने पर लाइसेंस किए जाएंगे निलंबित
लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए 29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है

नोएडा। लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए 29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। 23 से 29 अप्रैल तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर एक बैठक शनिवार को सेक्टर-27 स्थित कैंप कार्यालय में हुई।
बैठक में जिला अधिकारी बीएन सिंह ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि 23 अप्रैल को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। 24 अप्रैल को विभिन्न माध्यमों से संयुक्त रैली का आयोजन 25 अप्रैल को हेलमेट सीट बेल्ट ना पहनने पर चालान एवं जागरूकता पैदा करने का कार्यक्रम 26 अप्रैल को स्कूलों में असेंबली के समय बच्चों को यातायात नियमों के संबंध में सूक्ष्म उद्बोधन, 27 अप्रैल को जिले में समस्त टेंपो, ऑटो, ई-रिक्शा, बस, ट्रक चालकों की कार्यशाला का आयोजन। 28 अप्रैल को बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों वकीलों की संगोष्ठी का आयोजन के साथ 29 अप्रैल को कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने इस संबंध में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पूरे जनपद में सड़क सुरक्षा सप्ताह बहुत ही गुणवत्ता एवं मानकों के साथ आयोजित किया जाए। ताकि इसके माध्यम से जनपद में प्रत्येक व्यक्ति पर यातायात नियमों के संबंध में पालन करने के लिए एक संदेश पहुंच सके। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, कार्यक्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, रोडवेज, सभी प्राधिकरण व अन्य विभागों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत तीनों प्राधिकरणों के माध्यम से भी कार्यक्रम व उनका सहयोग प्राप्त किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के द्बारा जागरूकता पैदा करते हुए अधिक से अधिक नागरिकों को यातायात नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित किया जाए और उन्हें यह भी संदेश दिया जाए कि सड़क सुरक्षा सप्ताह समाप्त होने के उपरांत यदि जनपद में कोई भी वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करेगा तो परिवहन विभाग के द्बारा शक्ति के साथ कार्रवाई करते हुए वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित किए जाएंगे। यह संदेश स्पष्ट रूप से इस कार्यक्रम के माध्यम से आम नागरिकों तक पहुंचाने की कार्रवाई की जाए।
आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर एके सिंह, नोएडा प्राधिकरण से मुख्य परियोजना अभियंता संदीप चंद्रा, एआरटीओ एके पांडे, एसके सिंह, ज्ञान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनुराग भार्गव, यातायात निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी रोडवेज अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


