2019 में भाजपा से अलग होंगी राहें: उद्धव ठाकरे
बीजेपी की लाख केशिशों के बाद भी शिवसेना अपनी नाराजगी खत्म करने का नाम नही ले करही

नई दिल्ली। बीजेपी की लाख केशिशों के बाद भी शिवसेना अपनी नाराजगी खत्म करने का नाम नही ले करही है। तभी तो आए दिन पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे बीजेपी को आंख दिखा रहे हैं ।
कश्मीर में बीजेपी के पीछे हटने के फैसले पर बसरने के बाद आज एक बार फिर उन्होंने पार्टी पर हमला बोला है उन्होंने पीएम मोदी को जुमलेबाज करार देते हुए एक बार फिर 2019 में अलग राहें करने की बात दोहराई।
2019 लोकसभा चुनाव में जहां विपक्षी एकजुटता दिखा रहे हैं तो वहीं बीजेपी के सहयोगी उससे छिटकते जा रहे हैं। पहले टीडीपी ने राहें अलग कीऔर अब शिवसेना भी 2019 में अलग होने का राग अलाप रही हैं। अमित शाह की बातचीत से भी कोई बात नहीं बनी बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात के बाद भी शिवसेना के तेवर तल्ख है।
उसने आज एक बार फिर ना सिर्फ 2019 में अलग होने की बात दोहराई बल्कि पालघर से अपने उम्मीदवार का ऐलान भी कर दिया। उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया कि. श्रीनिवास वनगा पालघर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। दिलचस्प बात है कि हाल ही में संपन्न लोकसभा उपचुनाव में वनगा बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गाविते से हार गए थे।
इसी हार का बदला लेने के लिए शिवसेना एक बार फिर वनगा को ही अपना उम्मीदवार बनाया। उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग चुनाव के लिए तैयार हो जाएं। इस बार अपने दम पर मैदान में उतरना है। मोदी सरकार को घेरने के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोगों के घर-घर जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आप सत्य शोधन अभियान चलाइए। और पता करिए कि लोगों को योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है या नहीं।
उद्वव ठाकरे ने किसानों की किसानों की स्थिति पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि बीजेपी की फसल लहलहा रही है और देश का किसान और उसकी खेती कोमा में जा चुकी है, लेकिन मोदी सरकार बार-बार जुमलेबाजी करने में लगी हुई है।


