8 मई को आहूत उच्च स्तरीय बैठक में होगा विचार विमर्श: राजनाथ
राजनाथ सिंह ने सुकमा में कल के नक्सल हमले पर आज यहां एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश में वामपंथी उग्रवादी गरीबों के सबसे बड़े दुश्मन है।
रायपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा हैं कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की गतिविधियों को रोकने की नक्सलियों द्वारा लगातार हो रही कोशिशों के मद्देनजर नई रणनीति तय करने के लिए प्रभावित राज्यों के साथ आठ मई को आहूत उच्च स्तरीय बैठक में विचार विमर्श किया जायेगा।
सिंह ने सुकमा में कल के नक्सल हमले पर आज यहां एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश में वामपंथी उग्रवादी गरीबों के सबसे बड़े दुश्मन है।वह प्रभावित क्षेत्रों में चल रही विकास गतिविधियों को किसी कीमत पर रोकना चाहते है,जिससे की यहां के निवासी विकास की मुख्यधारा से कभी नही जुड़ सके। उन्होने कहा कि उनकी इस मंशा को सरकार कतई कामयाब नही होने देंगी,और उसने इसे एक चुनौती के रूप में लिया है।
सिंह ने कहा कि नक्सली छत्तीसगढ़ की तरह ही दूसरे प्रभावित राज्यों में भी विकास की गतिविधियों को रोक रहे है,इसलिए आठ मई को दिल्ली में आहूत बैठक में इस पर व्यापक विचार विमर्श किया जायेगा, और आवश्यकतानुसार नई रणनीति तय की जायेंगी। उन्होने कहा कि एकीकृत नक्सल क्षेत्र विकास योजना की भी नए सिरे से समीक्षा की जायेगी और जरूरत होने पर इसमें भी बदलाव किया जायेगा।
उन्होने कल के हमले में सुरक्षा बलों से किसी प्रकार की चूक से इंकार करते हुए कहा कि यह वक्त दोषारोपण का नही है, और न ही सुरक्षा बलों में किसी प्रकार से समन्वय में कमी है। उन्होने इसे बेहद कायराना वारदात बताते हुए नक्सलियों द्वारा इसे..कोल्ड ब्लेडड मर्डर..करार दिया। श्री सिंह ने कहा कि शहीद जवानों की शहादत को सरकार व्यर्थ नही जाने देंगी और इसका माकूल जवाब दिया जायेगा।


