जंगली सुअर ने खेत में काम कर रही महिलाओं पर किया हमला
जंगली सुअर ने खेत में काम कर रही महिलाओं के ऊपर हमला बोलकर घायल कर दिया है
जांजगीर। जंगली सुअर ने खेत में काम कर रही महिलाओं के ऊपर हमला बोलकर घायल कर दिया है। यह घटना बम्हनीडीह में घटित हुआ है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय बम्हनीडीह निवासी श्रीमती मोहनमती पति लक्ष्मी प्रसाद केंवट उम्र 21 वर्ष, श्रीमती फिरतीनबाई पति रमैया केंवट उम्र 25 वर्ष दोपहर खेत में निंदाई कार्य करने गई थी और निंदाई कर रहे थे, तभी 5 बजे अचानक वहां जंगली सुअर ने पहुंचकर उन पर हमला बोल दिया।
जंगली सुअर के अचानक हमला किये जाने से वे दोनों गिर गये, जिससे वे घायल हो गये वहीं घटना के दौरान अन्य खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों द्वारा हमलावर सुअर को भगाया गया और घायल दोनों महिलाओं को तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल जांजगीर रिफर कर दिया गया है, दूसरी तरफ घटना की जानकारी घायल महिलाओं के परिजनों द्वारा बम्हनीडीह थाना में दे दी गई है।


