जंगली हाथियों के दल ने मां बेटे को कुचला, मौत
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट क्षेत्र में जंगली हाथियों के दल ने पीडिया गांव में मां बेटे को कुचल कर मार डाला, वहीं कुछ घरों में तोड़फोड़ की
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट क्षेत्र में जंगली हाथियों के दल ने पीडिया गांव में मां बेटे को कुचल कर मार डाला, वहीं कुछ घरों में तोड़फोड़ की।
जिला कलेक्टर किरण कौशल ने आज मीडिया को बताया कि प्रभावित गांवों के लोगों तथा मृतक परिवार के शेष सदस्यों को पेंट गांव के आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल में रखा गया है। वहां उन्हें खाना तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
घर तथा अन्य नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा प्रकरण बनाये जा रहे हैं। कलेक्टर ने बताया कि मृतकाें की पहचान थुमरी बाई (35) तथा उसके पुत्र सुख साय (2) के रूप में की गई।
तात्कालिक सहायता के तौर पर 25 हजार रुपए मृतका के पिता गोधी साय को दिया गया है, जिनके पास वह अपने तीन बच्चों के साथ रहती थी।
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन चार दिनों से 17 जंगली हाथियों का दल बाबा पहाड़ के जंगलों में डेरा डाले हुए है। इसके पूर्व भी कुछ गांव में इस दल ने तोड़ फोड़ कर फसल बर्बाद कर दी थी।


