पानी की तलाश में निकले जंगली सूअर की मौत
घने जंगल से निकल कर पानी की तलाश में सड़क पार कर रहे एक जंगली सूअर को अज्ञात वाहन ने कुचल कर मार डाला

कोरबा-पाली। घने जंगल से निकल कर पानी की तलाश में सड़क पार कर रहे एक जंगली सूअर को अज्ञात वाहन ने कुचल कर मार डाला। जानकारी के अनुसार पाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे बिलासपुर मुख्य मार्ग से लगे दमिया के जंगल से शनिवार की सुबह करीब 6 बजे एक जंगली सूअर पानी की तलाश में सड़क पार कर रहा था कि किसी अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया।
राहगीरों के द्वारा सूचना वन विभाग को मिली। पोस्टमार्टम उपरांत वन कर्मियों ने जंगली सूअर का अंतिम संस्कार किया। उल्लेखनीय है कि दमिया के घनघोर जंगल से अक्सर वन्य प्राणी जंगली सूअर, सांभर, चीतल स्वच्छंद विचरण करते हुए पानी की तलाश में सड़क के इस पार गांव की ओर रुख करते हैं।
गांव आने पर इन्हें ग्रामीणों द्वारा भोजन-पानी उपलब्ध भी कराया जाता है लेकिन तेज रफ्तार वाहन इनके लिए मौत का सामान बनते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि जंगली जानवरों की सुरक्षा के प्रति वन विभाग के अधिकारी व कर्मी उदासीन हैं, जिस कारण आये दिन बेजुबानों की जान जाती है।


