पैसे न देने पर पत्नी को पेट्रोल डाल कर जलाया
खोड़ा के नवनीत विहार में एक पति ने रुपये न देने पर अपनी पत्नी को पेट्रोल डालकर आग लगा दी

गाजियाबाद। खोड़ा के नवनीत विहार में एक पति ने रुपये न देने पर अपनी पत्नी को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। परिजनों ने गंभीर हालत में महिला को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। आग लगाने के बाद महिला का पति मौके से फरार हो गया। पीड़िता के परिजनों ने खोड़ा थाने में मामले की शिकायत दी है।
मूलरूप से दनकौर की रहने वाली सुमन का विवाह 10 वर्ष पहले मेरठ के रहने वाले जगवीर के साथ हुआ था। शादी के बाद दोनों खोड़ा के नवनीत विहार में रहने लगे। सुमन और जगवीर के दो बच्चे हैं। सुमन की बड़ी बहन की शादी जगवीर के बड़े भाई के साथ हुई है और वह भी उसी मकान में रहते हैं।
कथित रूप से सोमवार रात करीब 11:30 बजे रुपयों को लेकर सुमन और जगवीर में झगड़ा हो गया, जिसके बाद जगवीर ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर बाइक से पेट्रोल निकालकर सुमन के ऊपर डालकर आग लगा दी। आग लगने के बाद सुमन जोर से चिल्लाने लगी, जिसके बाद जगवीर का बड़ा भाई वहां आया और उसने आग बुझाकर सुमन को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सुमन के भाई ने जगवीर के खिलाफ थाना खोड़ा में मुकदमा दर्ज करवाया है। सुमन के भाई नंद किशोर का कहना है कि शादी के बाद से ही जगवीर सुमन के साथ मारपीट करता है और वह कई बार जेल भी जा चुका है। उन्होंने बताया कि 6 महीने पहले ही जगवीर बलात्कार के केस में जमानत पर बाहर आया है।
थाना प्रभारी पीके त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता के भाई की शिकायत पर आरोपी पति जगवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।


