पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी दूध कारोबारी की हत्या
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के देवला गांव में 12 सितम्बर की रात 32 वर्षीय दूध कारोबारी की घर में घुसकर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के देवला गांव में 12 सितम्बर की रात 32 वर्षीय दूध कारोबारी की घर में घुसकर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि वो पत्नी व दो बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा के देवला में रह रहे थे। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दूध कारोबारी की हत्या करने में उसकी पत्नी और उसका प्रेमी शामिल था।
सूरजपुर स्थित पुलिस मुख्यालय पर एसपी देहात सुनीति ने प्रेस वार्ता कर इस हत्याकांड का खुलासा किया। एसपी देहात सुनिति ने बताया कि दूध कारोबारी वीरेंद्र हत्याकांड में सूरजपुर पुलिस ने रविवार को तिलपता गोल चक्कर के पास से देवला निवासी कपिल और उसके साथी आकाश निवासी दादूपुर, जारचा को गिरतार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस की पूछताछ में अपना गुनाह कबूल लिया है। मामले का खुलासा करते एसपी देहात ने बताया कि हुए वीरेंद्र का परिवार करीब 6 साल पहले जेवर के झुप्पा से आकर देवला में रह रहा था। तभी से कपिल के वीरेंद्र की पत्नी से अवैध संबंध थे। इसका पता चलने के कारण कई माह से पति पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था।
आरोप है कि अवैध संबंधों में बाधक बनने पर महिला ने ही पति को रास्ते से हटाने के लिए अपने प्रेमी कपिल के साथ मिलकर योजना बनाई। बताया गया कि दोनों की योजना करीब चार महीने से चल रही थी। कपिल ने वारदात में साथ देने के लिए अपने दोस्त आकाश को तैयार कर लिया। आकाश सूरजपुर डीएसओ ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर रह चुका है। ऑपरेटर रहने के दौरान ही उसकी कपिल से दोस्ती हुई थी।
योजना के तहत घटना वाली महिला ने कपिल को जानकारी दी कि उनका पति सो गया है। पत्नी ने ही घर का दरवाजा भी खोल दिया। उसके बाद कपिल व आकाश घर में घुसे। आकाश ने तमंचे से वीरेंद्र को गोली मार दी। उसकी मौत की तसल्ली होने के बाद दोनों आराम से निकल गए। उसके बाद पत्नी ने पति की हत्या के बारे में शोर मचाया और पड़ोसियों को इसकी सूचना दी। पुलिस ने वारदात के खुलासे के लिए दोनों के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जिसके बाद दोनों की पोल खुली।
पुलिस ने बताया कि दूध कारोबारी की हत्या करने के बाद कपिल घर जाकर सो गया जबकि अपने साथी आकाश को अपनी बाइक देकर उसके घर भेज दिया। मृतक के भाई राजवीर ने कपिल और उसके पिता महेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया था लेकिन पुलिस की जांच में महेंद्र के बजाय मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी कपिल और आकाश की भूमिका सामने आई। आरोपी कपिल और आकाश की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया तमंचा, चार मोबाइल फोन और बाइक बरामद कर ली है। सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस मृतक दूध कारोबारी की की पत्नी को भी जल्द गिरतार किया जाएगा।
एसपी देहात सुनिति ने बताया कि दूध कारोबारी की हत्या में उसकी पत्नी और उसका प्रेमी के साथ एक दोस्त शामिल हैं। पुलिस ने दोनों को गिरतार कर लिया हैं और हत्या में इस्तेमाल किए गए तमंचे को बरामद किया हैं। पत्नी की गिरतरी जल्द की जाएगी।


