डिजिटल युग में वाई-फाई की उपयोगिता बढ़ी
शारदा विश्वविद्यालय में आयोजित विश्व वाई-फाई दिवस कार्यक्रम का कल विधिवत रूप से समापन हो गया

ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय में आयोजित विश्व वाई-फाई दिवस कार्यक्रम का कल विधिवत रूप से समापन हो गया। चार दिन तक चले इस आयोजन में शारदा विश्वविद्यालय के साथ-साथ देश के कई प्रसिद्ध सरकारी तथा कॉर्पोरेट घरानों ने भाग लिया।
प्रत्येक वर्ष बीस जून को को विश्व वाई फाई दिवस मनाया जाता है। आज डिजिटल युग में हर व्यक्ति वाई फाई शब्द का इस्तेमाल करता है लेकिन सामान्तया बहुत कम लोगों को इसका विस्तृत ज्ञान होगा।
कनेक्ट द कनेक्टेड परियोजना के तहत वायरलेस ब्रॉडबैंड अलायन्स जो की कनेक्टेड सिटी एडवाइजरी बोर्ड के तत्वाधान में विश्व वाई फाई दिवस मानती है। इस अवसर पर शारदा विश्व विद्यालय के वाईस चांसलर डॉ. जीआरसी रेड्डी ने समापन भाषण में कहा की आज विश्व के प्रत्येक एक सौ पचास लोगों पर एक वाई फाई या हॉट स्पॉट उपकरण है।
इसी से इंटरनेट की महत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है। आने वाले समय में लोगों का इंटरनेट पर निर्भरता बढ़ता जाएगा। शारदा टेक के संस्थापक प्रशांत गुप्ता ने कहा की कल इंटरनेट का है। भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया के तहत वर्तमान में दस हजार करोड़ रुपया का अनुमोदन किया है।
लगभग ढाई लाख ग्राम पंचायत (प्रत्येक पंचायत में पांच से सात गांव होते हैं) के पहले चरण में भारत सरकार की कंपनी भारत नेट लगभग एक लाख से ज्यादा ग्राम पंचायत को कवर कर चुकी है तथा बाकि दूसरे चरण में जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
इसके कारण अब गांवो में भी व्यापार का दायरा बढ़ेगा। कार्यक्रम को प्रो वाईस चांसलर डॉ रणजीत गोस्वामी, डीन डॉ. परमानंद, निदेशक डी एन शास्त्री ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के अंत में केक काटा गया।


