चुनाव में क्यों रखे पेशेवर पीआर: तेजस्वी
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणी पर आज पलटवार किया

पटना। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणी पर आज पलटवार करते हुए कहा कि यदि मुख्यमंत्री राजनीति के ..एबीसीडी.. इतने ही प्रखर ज्ञाता और विधाता है तो उन्हें विधानसभा चुनाव के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क (पीआर) क्षेत्र के पेशेवर लोगों की जरूरत क्यों पड़ी।
यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर के जरिए एक बार फिर मुख्यमंत्री श्री कुमार पर हमला करते हुए लिखा, “ नीतीश कुमार राजनीति की एबीसीडी के अगर इतने ही प्रखर ज्ञाता और विधाता है तो अपने चुनाव में प्रोफेशनल पीआर एजेंट क्यों हायर किए थे।
सुशील मोदी ने आप पर गंभीर आरोप लगाया था कि आपने खज़ाने के हज़ारों करोड़ रुपये मार्केटिंग पर लुटाए।
कुछ याद आया कुर्सी बाबू।
”
पूर्व उप मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि नीतीश कुमार की “ए,बी,सी,डी” वाली राजनीति से हमारी “क,ख,ग,घ” वाली राजनीति लाख गुणा सही है।
हम आपकी तरह जमीर, नीति, सिद्धांत और विचार बेचकर मौक़ापरस्त राजनीति नहीं करते अंतरात्मा बाबू।
हमारा विचार अडिग है और फ़ासीवाद से डरकर आपकी तरह पलटी नहीं मारते बल्कि लड़ते है।


