अल्पेश ठाकोर पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है भाजपा: लोजद
लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) ने आज कहा कि गुजरात में बिहार के लोगों पर हुए अत्याचार के मामले को लेकर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर को

पटना। लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) ने आज कहा कि गुजरात में बिहार के लोगों पर हुए अत्याचार के मामले को लेकर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर को तो जिम्मेवार ठहरा रही है लेकिन अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।
लोजद के वरिष्ठ नेता एवं बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा गुजरात में बिहार के लोगों पर हुए हमले के मामले में बार-बार कांग्रेस विधायक श्री ठाकोर को जिम्मेवार ठहरा रही है। उन्होंने सवालिये लहजे में कहा कि जब गुजरात में भाजपा की सरकार है तो वह फिर विधायक के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। गुजरात सरकार किस बात का इंतजार कर रही है ।
चौधरी ने कहा कि भाजपा विधायक श्री ठाकोर पर आरोप लगाकर स्वयं इस मामले में बचना चाहती है। गुजरात में जब भाजपा की सरकार है तो इस समस्या का हल क्यों नहीं निकल रहा है। उन्होंने कहा कि गुजरात में बिहार के लोगों को सुरक्षा प्रदान करना राज्य सरकार की जिम्मेवारी है। यदि गुजरात में बिहार के लोगों पर हमले हो रहे हैं तो इसके लिये गुजरात की भाजपा सरकार जवाबदेह है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यदि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी बिहार के लोगों पर हो रहे अत्याचार को नहीं रोक पा रहे हैं तो उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। यह तो शासन की विफलता है। उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास में बिहार के मेहनतकश लोगों का बहुत बड़ा योगदान है। इसके बाद भी गुजरात सरकार उनकी हिफाजत नहीं कर पा रही है।
चौधरी ने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( राजग) की सरकार है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते रहते हैं कि वह इस मामले को लेकर गुजरात सरकार से लगातार सम्पर्क में हैं। बिहार में भाजपा और जनता दल यूनाइटेड(जदयू) की सरकार है। उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों की सरकार होने के बाद भी गुजरात में बिहार के लोगों के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं रुक क्यों नहीं रही है ।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गुजरात और बिहार में सहयोगी दलों की सरकार होने के बावजूद गुजरात से लोगों का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुजरात और बिहार सरकार में इतना ही तालमेल है तो फिर पलायन करने वाले लोगों का वास्तविक आंकड़ा क्यों नही मिल पा रहा है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि गुजरात में बिहार के लोगों के धन-जन की कितनी हानि हुयी यह बात बिहार सरकार को सार्वजनिक करना चाहिए।


