किसके सिर सजेगा छग चेम्बर जिलाध्यक्ष का ताज
छग चेम्बर आफ कामर्स धमतरी जिलाध्यक्ष का ताज किसके सिर सजेगा अभी स्थिति स्प्ष्ट नही हुई है

धमतरी। छग चेम्बर आफ कामर्स धमतरी जिलाध्यक्ष का ताज किसके सिर सजेगा अभी स्थिति स्प्ष्ट नही हुई है। हालंकि पर्यवेक्षकों और व्यापारियों को लेकर इस मुद्दे पर काफी देर मंथन भी चला। अब उनकी रिपोर्ट ही बताएगी की चेम्बर का जिलाध्यक्ष कौन बनेगा।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स व्यापारियों की सबसे बड़ी संस्था मानी जाती है। जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर सुबगुहाट शुरु हो चुके है। शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर पर्यवेक्षकों को यहा आना पड़ा और व्यापारियों की बैठक ली गई। मालूम हो कि कल प्रदेशस्तरीय कमेटी की ओर से चेम्बर कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष राधाकिशन सुंदरानी, वरिष्ठ सदस्य राम मन्धान और विक्रम सिंह को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया था। कल शाम 6 बजे पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में उन्होंने व्यापारियों की बैठक ली। बताया गया कि बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।
जिन्होंने पर्यवेक्षकों के सामने अपनी बात रखी और करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में वैसे तो किसी एक नाम मे मुहर नही लगी। मगर एक नाम को लेकर ही पलड़ा भारी भी नजर आ रहा था। हाईवे चैनल से चर्चा करते हुए पर्यवेक्षक श्री सुंदरानी ने कहा कि पूरे प्रदेश में चेम्बर व्यापारी एकता जबरदस्त है। आज धमतरी में भी व्यापारियों में एकता नजर आई। व्यापारियों से चर्चा की गई कि किसे जिलाध्यक्ष बनाया जाए।
सभी ने अपनी अपनी राय रखी। और व्यापारियों से चर्चा करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष को सारी वस्तु स्थिति से अवगत करा दिया जाएगा। बहरहाल चेम्बर का जिलाध्यक्ष कौन बनेगा उसका नाम तय होना अभी बाकी है। पश्चात जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा की जायेगी। फिलहाल नाम की घोषणा करने में करीब सप्ताह भर का समय लग सकता है। धमतरी पहुंचे पर्यवेक्षको का चेम्बर सदस्यो ने स्वागत किया।
पर्यवेक्षकों की उपस्थिति के दौरान चेम्बर के निर्मल बरड़िया, नरेन्द्र रोहरा, कैलाश कुकरेजा, अनिल अग्रवाल, अर्जुन जसवानी, सचेत पारख, मोती लुनिया, महेन्द्र खण्डेलवाल, नवीन सांखला, नंदु जसवानी, अनिल भोजवानी, मोहन अग्रवाल, कोमल बोहरा, बंटी जैन, दीपक जैन, हितेश अग्रवाल, विजय, ज्ञानचंद लुनावत, सहित भारी संख्या चेम्बर के सदस्य उपस्थित थे।
अनेक व्यापारी संगठनों ने नरेंद्र के पक्ष में सौंपा पत्र
धमतरी में चेम्बर जिलाध्यक्ष की बात जब भी सामने आई है। नरेंद्र रोहरा का नाम पहले ही सामने आता है। मालूम हो कि श्री रोहरा चेम्बर के तीन बार जिलाध्यक्ष रह भी चुके है। चौथी बार भी उन्ही का नाम सामने आ रहा है। हालांकि अब ये प्रक्रिया में है। मगर भीतर से भी यही आवाज़ आ रही है कि वह ही व्यापारियों की पहली पसंद है। कल पर्यवेक्षक के सामने अनेक व्यापारी संगठनों ने पत्र सौंपा।
जिसमें नरेन्द्र रोहरा को जिलाध्यक्ष बनाए जाने की सिफारिश की गई। जिसमे धमतरी थोक सब्जी विक्रेता संघ, पान मसाला संघ, मणिहारी विक्रेता संघ, गोलबाजार व्यापारी संघ, साउंड एसोसिएशन, किराया भंडार व्यवसायिक संघ, जिला फटाखा विक्रेता संघ, सिंधु एकता संघ, थोक फल विक्रेता संघ, मोबाईल एसोसिएशन संघ, जिला औषधि विक्रेता संघ आदि संस्थाओं अपने अपने लेटर पेड में नरेन्द्र रोहरा को समर्थन देते हुए पर्यवेक्षकों को पत्र सौंपा।


