कौन बनेगा चैम्पियन शानदार ढंग से संपन्न
आधार शीला स्कूल में आयोजित कौन बनेगा चैम्पियन शानदार ढंग से संपन्न हुआ ।

भाटापारा। आधार शीला स्कूल में आयोजित कौन बनेगा चैम्पियन शानदार ढंग से संपन्न हुआ । सभी विषयों से संबंधित पूछे गये प्रष्नो का उत्तर देकर कक्षा पहली से 11 वीं तक के छात्र छात्राओं ने चैम्पियन का खिताब जीतने में सफल रहे हॉट सीट के लिये पहले स्क्रीन टेस्ट लिया गया व सबसे पहले जवाब देने वाले प्रत्येक कक्षा से दो-दो विदयार्थीयों का चयन किया गया ।
कुल 16 प्रष्न प्रतियोगिता में शामिल थे जो हर कक्षा के विषयों से संबंधित थे । प्रतियोगिता के लिये चार लाईफ लाईन निर्धारित किये गये थे जिसमें डबल ड्रिपर 50-50 एक्सपर्ट सजेषन चेंज द कोष्चन भाटापारा में किसी स्कूल में पहलीबार खेला गया ।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 1ली से धीराज मंधान , समृद्धिसिंह ठाकुर, कक्षा 3री से दिव्या वलेचा,छठवीं से संस्कृति ईदवानी ,सातवीं से राखी ईदवानी, आठवीं से झरना बघेल,दृष्टि सिंहल, 10वीं से किशन ईदवानी, 11वीं से यषआर्य विजेता रहे । हाट सीट की एंकर की भूमिका में पहली से पांचवी तक शिक्षक सीएल शुक्ला, छठवीं से 11वीं तक संस्था प्रमुख राकेष ईदवानी रहे । पूरे कम्प्यूटर का साप्टवेयर दीपक तिवारी ने तैयार किया ।


