कौन होगा पंजाब में आप का सीएम उम्मीदवार ?
2022 में होने वाले 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं ....इसी के चलते इन चुनावों में दमखम दिखाने के लिए आम आदमी पार्टी भी जोर लगा रही है ..लेकिन आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई में विरोध के स्वर इन चुनावों के पहले ही उठने लगे हैं ..और अगर ये विरोध खत्म नहीं होता है तो एक बड़ी मुसीबत केजरीवाल के लिए खड़ी हो सकती है ..

2002 में होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में ज्यादा वक्त नहीं बचा है ..जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं उनमें पंजाब भी शामिल है.. जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे आप की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं अब तो पार्टी में ही कलह शुरु गई है .... पार्टी में सीएम कैंडिडेट को लेकर विद्रोह होने लगा है ..जिसके चलते पार्टी के अध्यक्ष और संगरूर के सांसद भगवंत मान लगातार पार्टी पर दबाव बना रहे हैं ..कि उन्हें सीएम कैंडिडेट बनाया जाए ..लेकिन पार्टी ने अभी तक इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है....उनकी तरफ से संकेत दिए जा रहे हैं कि वो लोगों के बीच ज्यादा लोकप्रिय हैं .. उन्हें ज्यादा समर्थन मिल रहा है. पार्टी के नेता और कैडर चाहते हैं कि उन्हें जल्द से जल्द सीएम उम्मीदवार के रूप में नामित किया जाए.. उन्होंने कहा कि पार्टी को सीएम उम्मीदवार के नाम पर फैसला करते समय जमीनी हकीकत को देखना चाहिए और जमीनी कार्यकर्ताओं की बात सुननी चाहिए.. मान की तरफ से जारी प्रयासों के बाद भी सूत्रों का कहना है कि दिल्ली नेतृत्व अभी तक इस तरह के किसी भी फैसले को लेने के मूड में नहीं है, पार्टी मान की “सामाजिक स्वीकृति” और “व्यक्तिगत आचरण” को देखते हुए कोई भी फैसला लेने से बचती रही है.. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी इस समय राजस्थान में एक सप्ताह के लिए विपश्यना शिविर में भाग ले रहे हैं.. मान ने उनके दूर रहते हुए विद्रोह का झंडा फहराया है...शिविर से लौटकर केजरीवाल पंजाब आएंगे और सब कुछ ठीक हो जाएगा..खबरें ये भी देखने को मिल रही है राज्य के सह-प्रभारी और दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा के चलते भगवंत मान को साइड करने की कोशिश हो रही है लेकिन राघव ने इस तरह के किसी भी तरह की बातों से इंकार किया है और पंजाब में चुनाव लड़ने से मना कर दिया .


