Top
Begin typing your search above and press return to search.

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को किसने मारा?

पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. उन्हें मिली सुरक्षा एक दिन पहले ही हटाई गई थी.

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को किसने मारा?
X

पंजाबी गायक सिद्धू सिंह मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब पुलिस ने कहा है कि घटना गैंगवॉर से जुड़ी हो सकती है. पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कनाडा के एक गैंग ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली है.

जानेमाने पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार को मानसा जिले में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. घटना तब हुई जब मूसेवाला अपने दो दोस्तों के साथ एक जीप में जवाहरके गांव की ओर जा रहे थे. घायल मूसेवाला को फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी.

सुरक्षा हटाते ही हत्या

यह घटना पंजाब सरकार के उस फैसले के एक दिन बाद हुई जिसमें मूसेवाला समेत 424 लोगों को दी गई सरकारी सुरक्षा हटा ली गई थी. आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार ने वीआईपी संस्कृति को खत्म करने की अपनी योजना के तहत यह कदम उठाया था. लेकिन सुरक्षा हटाए जाने के अगले ही दिन मूसेवाला की हत्या हो जाने के बाद कई लोगों ने इस फैसले और वारदात के संयोग पर सवाल उठाए हैं.

ट्विटर पर कई लोगों ने टिप्पणियां कर जानना चाहा है कि मूसेवाला की सुरक्षा किस आधार पर हटाई गई और किस अफसर के कहने पर यह फैसला लिया गया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों शांत रहने की अपील की है. ट्विटर पर एक संदेश में मान ने लिखा, "मुझे सिद्धू मूसेवाला की हत्या से गहरा सदमा पहुंचा है और बहुत दुख हुआ है. जो भी इसमें शामिल है, उसे छोड़ा नहीं जाएगा. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और पूरी दुनिया में फैले उनके चाहने वालों के साथ हैं. मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.”

मूसेवाला को किसने मारा?

पंजाब पुलिस का कहना है कि इस घटना के तार गैंग वॉर से जुड़े हैं. घटना के बाद मीडिया से बातचीत में राज्य के पुलिस महानिदेशक वीके भावरा ने कहा कि कनाडा स्थित एक गैंगस्टर ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है.

भावरा ने कहा, "लॉरेंस बिश्नोई गैंग इस घटना में शामिल है. कनाडा से गैंग के एक सदस्य लकी ने इसकी जिम्मेदारी ली है.” भावरा ने कहा कि यह घटना पिछले साल हुई एक हत्या के बदले में अंजाम दी गई मालूम होती है. उन्होंने बताया कि पिछले साल विकी मिद्दुखेड़ा नाम के एक व्यक्ति की हत्या हुई थी जिसमें मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत का नाम आया था.

कौन है पंजाब पुलिस के दफ्तर पर रॉकेट दागने वाला संगठन एसएफजे?

भावरा ने कहा कि ऐसा लगता है, मिद्दुखेड़ा की हत्या के बदले में ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया, "शगनप्रीत अब ऑस्ट्रेलिया जा चुके हैं. उसी की प्रतिक्रिया में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का इसमें हाथ है और इसकी जिम्मेदारी कनाडा से लकी ने ले ली है.” पंजाब पुलिस ने इस घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया है.

कौन थे मूसेवाला?

28 वर्षीय सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था. वह मानसा जिले के मूसेवाला गांव के रहने वाले थे. पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई चर्चित पंजाबी गीत गाए थे, जिसके बाद वह पंजाबी म्यूजिक उद्योग का एक बड़ा नाम बन गए गए थे.

मूसेवाला के नाम के साथ कई विवाद भी जुड़े थे. अक्सर उन पर बंदूक-संस्कृति को बढ़ावा देने के आरोप लगते थे. उनके एक गीत ‘संजू' को लेकर तो उन पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था क्योंकि कुछ लोगों ने इस गीत को हिंसा भड़काने वाला माना था.

सोशल मीडिया पर एके-47 राइफल चलाते मूसेवाला की तस्वीरें पोस्ट होने के बाद उन पर बरनाला पुलिस ने आर्म्स एक्ट और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज कर रखा था. इन तस्वीरों में मूसेवाला को एक फायरिंग रेंज पर एके-47 से गोलियां चलाते देखा जा सकता था.

पंजाब में 'आप' सरकार के सामने कई चुनौतियां

सिद्धू मूसेवाला ने पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी और इस साल के शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों में भी हिस्सा लिया था. मूसेवाला ने मानसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था. वह आम आदमी पार्टी के डॉ. विजय सिंगला से चुनाव हार गए थे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मूसेवाला के निधन पर शोक व्यक्त किया है. ट्विटर पर राहुल गांधी ने लिखा, "संभावनाशील कांग्रेस नेता और प्रतिभाशाली कलाकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या से बहुत आघात लगा है. उनके परिजनों और दुनियाभर में उनके चाहने वालों को मेरी संवेदनाएं.”


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it