दिल्ली की अर्थव्यवस्था पर श्वेतपत्र हो : भाजपा उपाध्यक्ष
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद विनय सहस्रबुद्धे ने दिल्ली सरकार की अर्थव्यवस्था पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है

नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद विनय सहस्रबुद्धे ने दिल्ली सरकार की अर्थव्यवस्था पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है। सहस्रबुद्धे, थिंकटैंक पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर के निदेशक भी हैं। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर कैग की रिपोर्ट के तथ्यों को तोड़मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है।
विनय ने केजरीवाल सरकार के उस दावे को गलत बताया है, जिसमें कहा गया है कि 2017-18 के दौरान राजकोषीय घाटे में सुधार के फलस्वरूप 113 करोड़ का सरप्लस हो गया।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का कहना है कि केजरीवाल कैग की रिपोर्ट के अंश को गलत तरह से पेश कर जनता को गुमराह कर रहे हैं।
कैग की संबंधित रिपोर्ट 2013-14 से लेकर 2017-18 की है। मगर केजरीवाल उस रिपोर्ट को ऐसे पेश कर रहे हैं, जैसे कि यह उनके कार्यकाल 2015-2020 को लेकर ही है।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने केजरीवाल सरकार से राज्य की अर्थव्यवस्था पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है, ताकि इसकी सही तस्वीर जनता के सामने आ सके।


