बस में चढ़ते समय पहिए के नीचे आए एसआईए पैर कटा
कोतवाली सेक्टर-58 के सामने मंगलवार दोपहर बस में चढ़ते समय नोएडा पुलिस के एसआई पहिए के नीचे आ गए
नोएडा। कोतवाली सेक्टर-58 के सामने मंगलवार दोपहर बस में चढ़ते समय नोएडा पुलिस के एसआई पहिए के नीचे आ गए। जिससे उनका पैर कट गया। इसी बीच आरोपी चालक बस छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एसआई को सेक्टर-27 स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर एसआई के पैर का ऑपरेशन करेंगे।
गाजियाबाद विजय नगर निवासी सीताराम कोतवाली सेक्टर-58 में एसआई के पद पर तैनात हैं। वह मंगलवार दोपहर कोतवाली सेक्टर-58 के सामने बस का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच परिवहन विभाग की एक बस कोतवाली के सामने रूकी।
जब एसआई बस में चढ़ रहे थे उसी समय चालक ने बस चला दी जिससे एसआई फिसलकर पहिए के नीचे आ गए। एसआई का पैर पहिए के नीचे आने पर कट गया। शोर शराबा सुनकर आरोपी चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
कोतवाली के सामने हादसा होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन में कोतवाली प्रभारी घायल एसआई को अपनी जीप में डालकर कैलाश अस्पताल ले गए। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि डॉक्टर ने बताया कि ऑपरेशन कर पैर को जोड़ दिया जाएगा।
फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।


