कमलनाथ ने 15 महीने की सरकार में कौन सा वचन पूरा किया : विष्णुदत्त शर्मा
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा आज प्रदेश की जनता के लिए 11 वचन जारी किए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि श्री कमलनाथ ने अपनी 15 महीने की सरकार में कौन सा वचन पूरा किया था।

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा आज प्रदेश की जनता के लिए 11 वचन जारी किए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि श्री कमलनाथ ने अपनी 15 महीने की सरकार में कौन सा वचन पूरा किया था।
श्री शर्मा ने अपने बयान में कहा कि श्री कमलनाथ ने अपनी 15 महीने की सरकार में कौन सा वचन पूरा किया था। कांग्रेस के लोगों को देश और मध्यप्रदेश की जनता गहराई से जानती है।
उन्होंने कहा कि 2003 का प्रदेश, मध्यप्रदेश की जनता ने देखा है। वो बीमारू राज्य था और आज का प्रदेश विकसित मध्यप्रदेश है।
श्री शर्मा ने कहा कि श्री कमलनाथ से इन सभी विषयों के बारे में सवाल किए जाने चाहिए।
श्री कमलनाथ ने आज बयान जारी करते हुए प्रदेश की जनता के लिए 11 वचन जारी किए हैं। इनमें महिलाओं के लिये डेढ़ हजार रुपए प्रतिमाह और 500 रुपए में गैस सिलेंडर शामिल है। पूरे घर के लिये 100 यूनिट बिजली फ्री और 200 यूनिट का बिजली बिल हाफ होगा। उन्होंने कहा है कि किसानों के लिये कर्जमाफी, 5 हॉर्स पावर के सिंचाई पंप के लिये स्थाई और अस्थाई कनेक्शन पर फ्री बिजली, 12 घंटे सिंचाई के लिए बिजली, पुराने बिजली बिल माफ़ करने और किसानों के मुक़दमे वापस करने का वचन दिया गया है। श्री कमलनाथ ने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने का भी वादा किया है, वहीं ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने का भी वचन दिया है।


