50 हजार फ्लैट मिलेंगे या नहीं, मंत्रियों की समीक्षा बैठक में होगा निर्णय
दिसम्बर तक खरीदार को मकान मिलेगा या पैसा

नोएडा। दिसम्बर तक खरीदार को मकान मिलेगा या पैसा। या यू कहे कि खरीदार के हाथ खाली रहेंगे। इसको लेकर सोमवार को दिल्ली में मंत्रियों की समिति द्वारा नोएडा, ग्रेटरनोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण व यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेगी।
बैठक में मुख्य मुद्दा बिल्डर द्वारा बायर्स को दिए जाने वाले फ्लैट होंगे। इसको लेकर के्रडाई प्रतिनिधियों से भी जवाब तलब किया जाएगा। ऐसे में खरीदार की निगाह आज होने वाली बैठक पर है।
मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरुप दिसम्बर तक बिल्डर को 50 खरीदार को फ्लैट मुहैया कराने है। इसको लेकर गत चार माह से कई बार मंत्रियों की समिति द्वारा प्राधिकरण व बिल्डर संस्था के्रडाई के साथ बैठक हो चुकी है। जिसमे हर बार बिल्डर व प्राधिकरण ने मंत्रियों को आश्वस्त किया। लेकिन अभी तक एक मजबूत प्लान तैयार कर मंत्रियों के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया।
आलम यह है कि जिन बिल्डरों ने प्राधिकरण में अधिभोग के लिए आवेदन किया वह सेटेलमेंट पॉलिसी के तहत एक रुपए भी जमा नहीं कर सके। ऐसे बिल्डरों के खिलाफ शासन द्वारा आरसी काटने का अनुरोध किया गया है। इस स्थिति में बिल्डर खरीदार को कहा से फ्लैट दे सकेगा। बताते चले 50 हजार फ्लैटों में 12 हजार नोएडा में है। जबकि बाकी के फ्लैट ग्रेटर नोएडा वेस्ट में है।
ऐसे में आज होने वाली बैठक पर खरीदार की निगाहे टिकी हुई है। मंत्रियों की समिति द्वारा भी कई अहम निर्देश प्राधिकरण व के्रडाई को दिए जाएंगे। कयास लगाए जा रहे है कि यह निर्देश खरीदार के हक में होंगे जबकि बिल्डरों के लिए यह कड़वा घूट साबित होगा।


