'रक्तपात, हिंसा कब थमेगी, 7 हजार मौतों में 3 हजार मासूम', इजरायल-हमास जंग पर प्रियंका गांधी
इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध का आज 21वां दिन है। जंग के 21वें दिन यानी भी इजरायल का गाजा पर हमला जारी है।

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध का आज 21वां दिन है। जंग के 21वें दिन यानी भी इजरायल का गाजा पर हमला जारी है। इजरायली सैनिकों और टैंकों ने हवाई हमले में गाजा के एक बड़े हिस्से का तबाह कर दिया है। वहां के निवासियों के पास भोजन, पानी और अन्य आपूर्ति खत्म हो रही है।
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मिडिया पर लिखा की...
गाजा में 7000 मनुष्यों की हत्या के बाद भी रक्तपात और हिंसा का दौर थमा नहीं। इन 7000 लोगों में से 3000 मासूम बच्चे थे। कोई ऐसा अंतरराष्ट्रीय कानून नहीं, जिसे कुचला न गया हो। कोई ऐसी मर्यादा नहीं, जिसे तार-तार न किया गया हो। कोई ऐसा क़ायदा नहीं, जिसकी धज्जियाँ न उड़ी हों। मनुष्यता की सामूहिक चेतना आख़िर और कितनी जानें चली जाने के बाद जागेगी, या ऐसी कोई चेतना अब बची ही नहीं
गाजा में 7000 मनुष्यों की हत्या के बाद भी रक्तपात और हिंसा का दौर थमा नहीं। इन 7000 लोगों में से 3000 मासूम बच्चे थे।
कोई ऐसा अंतरराष्ट्रीय कानून नहीं, जिसे कुचला न गया हो। कोई ऐसी मर्यादा नहीं, जिसे तार-तार न किया गया हो। कोई ऐसा क़ायदा नहीं, जिसकी धज्जियाँ न उड़ी हों।…


