सलमान की शादी कब होगी!
रविशंकर विश्वविद्यालय में चल रहे छात्रदर्शन में आज एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने कुलपति से मुलाकात की और विश्वविधालय से सबंधित मामलो को उनके सामने रखा....
विश्वविद्यालय से सम्बंधित सवाल का जवाब न देने पर छात्रों ने पूछा
रायपुर। को रविशंकर विश्वविद्यालय में चल रहे छात्रदर्शन में आज एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने कुलपति से मुलाकात की और विश्वविधालय से सबंधित मामलो को उनके सामने रखा, दुर्गा कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष शान्तनु झा ने रविवि में पुर्नमूल्यांकन के दोषियो के ऊपर क्या कर हुई इस सम्बंध में सवाल पूछा, रविशंकर विश्वविद्यालय के बॉयज हॉस्टल में गिरे छत के मामले पे हुई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी मांगी, साथ ही विवि के जिम में हुए घोटाले के सबन्ध में जानकारी मांगी साथ ही अन्य मुद्दों पर भी कुलपति से सवाल किया जिनके जवाब में निरुत्तर हुए और चुप्पी साध ली।
कुलपति ने छात्र नेताओं को कहा कि कार्रवाई की जाएगी अभी इन विषयों में जानकारी नहीं है। इन मुद्दों में जांच कर के उचित कार्रवाई का और कड़ी कार्रवाई का रटा-रटाया बयान दिया। कुलपति के जवाबों से नाराज हो कर और उनके उदासीन रवैये से नाराज हो कर छात्र नेताओं ने कुलपति से कहा कि जब आप को रविवि से जुड़े मामलों की जानकारी नहीं तो फिर यही बता दीजिये की सलमान खान की शादी कब होगी, कटप्पा ने बाहुबली को क्यू मारा, अच्छे दिन कब आएंगे।
छात्र नेताओ के इन सवालों से कुलपति झुंझाल गये और अपने सिर पर हांथ रख कर बैठ गए। निखिल बघेल ने कुलपति के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि कुलपति केवल रविवि से पैसा खाने वाले अधिकारियो को संरक्षण देते है और दिखावे के लिए छात्र दर्शन करते है उन्हें ढोंग बंद करके छात्रहितों में काम करना चाहिए और दोषियो के ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए। कुलपति से मुलाकात करने शान्तनु झा,निखिल बघेल गजेंद्र साहू आमिर अली देव शर्मा सहित अन्य एनएसयू के कार्यकर्त पहुंचे थे।


