जब फ्री किक पर भी गोल नहीं दाग पाए किंग कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का फुटबाल प्रेम जग जाहिर है और उनके फैन भी उस समय हैरत में पड़ गए जब उन्होंने फ्री किक पर गोल करने का क्रॉसबार चैलेंज को स्वीकार किया

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का फुटबाल प्रेम जग जाहिर है और उनके फैन भी उस समय हैरत में पड़ गए जब उन्होंने फ्री किक पर गोल करने का क्रॉसबार चैलेंज को स्वीकार किया।
Accidental crossbar challenge 😂 pic.twitter.com/koeSSKGQeb
— Virat Kohli (@imVkohli) May 25, 2021
कोहली का यह चैलेंज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 32 साल के कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बायो बबल के दौरान फुटबाल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में कोहली को फ्री किक पर शॉट लगाते हुए देखा जा सकता है, हालांकि फ्री किक पर लगाया गया उनका यह शॉट क्रॉसबार से जा टकराया और वह गोल करने से चूक गए।
भारतीय क्रिकेट कप्तान ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, " एक्सीडेंटल क्रॉसबार चैलेंज।" उन्होंने साथ ही हंसते हुए इमोजी भी पोस्ट किया है।
कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बुधवार को आईएएनएस से कहा, " वह हमेशा एक अच्छे और प्रतिस्पर्धी फुटबॉल खिलाड़ी थे। मुझे याद है कि जब हम अपनी अकादमी में अभ्यास से पहले वार्मअप करते थे, तो कोहली मैदान के चारों ओर दौड़ने के बजाय फुटबॉल को प्राथमिकता देते थे। भले ही यह वार्म-अप हुआ करता था, कोहली बेहद प्रतिस्पर्धी होंगे और कोशिश करेंगे और जीतेंगे।"


