व्हील्स इंटेलीसफारी क्रिटिकल मरीजों के लिए बेहतर विकल्प
मणिपाल अस्पताल के क्रिटिकल केयर प्रमुख ने कहा कि छोटे शहरों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से युक्त व्हील्स इंटेलीसफारी बेहतर विकल्प साबित हो सकती है

जयपुर। मणिपाल हाॅस्पीटल्स के क्रिटिकल केयर के प्रमुख डाॅ़ पंकज आनंद ने कहा कि प्रदेश के छोटे शहरों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये आधुनिक चिकिकत्सा उपकरणों से युक्त व्हील्स इंटेलीसफारी बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।
डाॅ़ आनंद ने आज यहां फिलिप्स इंडिया की व्हील्स इंटेलीसफारी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सज्जित इस वाहन में प्रमुख तौर पर सात से अधिक मानिटर लगे हुए हैं जिसके माध्यम से दूर दराज के क्षेत्रों में क्रिटिकल मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराकर उनके प्राणों की रक्षा की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि इस वाहन में मरीजों के बजट के अनुकूल गहन चिकित्सा इकाई, पोर्टेबल पेंशेंट मानिटरिंग साल्युशंस, नेटवर्किंग, कार्डियोग्राफस, इसीजी मशीन के साथ पोर्टेबल तथा टेबलटॉप माडल्स सहित कई उपकरण लगे हुए हैं।
फिलिप्स इंडिया के विपणन प्रमुख शंकर शेषाद्रि ने कहा कि देश में हेल्थ केयर की बढती मांग को देखते हुए इंटेलीसफारी का निर्माण किया गया है।
इसके तहत छोटे शहरों के मरीजों को उनके बजट के अनुकूल चिकित्सा सेवा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि इंटेलीसफारी प्रमुख तोर पर छोटे शहरों के निजी अस्पतालों के लिए तैयार की गई है ।
उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से हेल्थ केयर सॉल्युशन के तहत केरल, तमिलनाडू, गुजरात में अभियान चलाया गया है और अब तक एक सौ से अधिक इंटेलीसफारी विक्रय की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की सात करोड़ की आबादी में लगभग 75 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है ओर ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सेवाओं की दृष्टि से यह सेवाएं बेहद कारगर हो सकती है।


