गेहूं की बोआई सुस्त, 7.50 फीसदी रकबा घटा
प्रमुख रबी फसल गेहूं की खेती के प्रति इस साल किसानों के रुझान में कमी देखी जा रही है

नई दिल्ली। प्रमुख रबी फसल गेहूं की खेती के प्रति इस साल किसानों के रुझान में कमी देखी जा रही है। केंद्र सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 156.80 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बोआई हो चुकी है। पिछले साल समान अवधि में देश में गेहूं का रकबा 169.57 लाख हेक्टेयर था। यानी पिछले साल के मुकाबले गेहूं के रकबे में 12.77 लाख हेक्टेयर यानी 7.53 फीसदी की कमी आई है। हालांकि रबी फसलों के कुल रकबे में मामूली कमी दर्ज की गई है।
केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में रबी फसलों की बोआई 389.83 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि की बोआई के रकबे 395.96 लाख हेक्टेयर से 1.55 फीसदी कम है।
दलहन का रकबा बढ़ा है, लेकिन तिलहन के रकबे में कमी आई है। दलहन फसलों की बोआई 117.83 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में दलहनों का रकबा 110.68 लाख हेक्टेयर था। इस तरह दलहनों की बोआई में 6.46 फीसदी का इजाफा हुआ है। दलहनों में चने का रकबा पिछले साल के 78.26 लाख हेक्टेयर से 7.81 फीसदी बढ़कर 84.37 लाख हेक्टेयर हो गया है।
मसूर का रकबा पिछले साल के 12.62 लाख हेक्टेयर से 7.39 फीसदी बढ़कर 13.55 लाख हेक्टेयर हो गया है। सबसे ज्यादा कुल्थी की खेती में किसानों ने दिलचस्पी दिखाई है। कुल्थी का रकबा पिछले साल से 32.32 फीसदी बढ़कर 3.33 लाख हेक्टेयर हो गया है।
तिहलन फसलों के रकबे में पिछले साल से 6.96 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। कुल तिलहन का 63.41 लाख हेक्टेयर है, जिसमें सरसों का रकबा पिछले साल से 9.51 फीसदी कम 55.51 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है।


